SBI ATM Franchise: SBI ATM लगाए...और घर बैठे हजारो कमाए, जानें कौन-से देने होंगे डॉक्युमेंट्स...

SBI ATM Franchise: Install SBI ATM and earn thousands sitting at home, know which documents have to be given... SBI ATM Franchise: SBI ATM लगाए...और घर बैठे हजारो कमाए, जानें कौन-से देने होंगे डॉक्युमेंट्स...

SBI ATM Franchise: SBI ATM लगाए...और घर बैठे हजारो कमाए, जानें कौन-से देने होंगे डॉक्युमेंट्स...
SBI ATM Franchise: SBI ATM लगाए...और घर बैठे हजारो कमाए, जानें कौन-से देने होंगे डॉक्युमेंट्स...

SBI ATM Franchise :

 

आज हम आपको एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया देंगे जिसके जरिए आप कम से कम 60,000 रुपये प्रति माह कमा सकते हैं। आपको बता दें कि यह मौका देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक  की ओर से दिया जा रहा है। आज इस लेख में जानते हैं इस बिजनेस से जुड़ी कई जानकारी।

अगर आप भी घर बैठे बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं या फिर कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे। इसके जरिए आप आसानी से घर बैठे 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं। SBI (State Bank of India) आपको यह अवसर दे रहा है। (SBI ATM Franchise)

आपको बता दें कि ATM लगाने वाली कंपनियां अलग-अलग होती हैं। Bank कभी भी अपने एटीएम को अपने आप इंस्टॉल (install ATMs) नहीं करता है। बैंक की तरफ से कुछ कंपनियों को ATMs लगाने का ठेका दिया जाता है, जो अलग-अलग जगहों पर ATMs लगाने का काम करती हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप ATM franchise लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेने के इच्छुक हैं तो कम से कम आपके पास 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। यह अन्य एटीएम से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। साथ ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए इसके अलावा वहां 1 किलोवाट बिजली का कनेक्शन रखना होगा। एटीएम स्पेस की सीलिंग पुख्ता होनी चाहिए। इसके साथ ही वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। (SBI ATM Franchise)

SBI ATM Franchise के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आईडी प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड होना चाहिए।
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या बिजली का बिल होना जरूरी है।
  3. बैंक खाता और पासबुक भी आवश्यक है।
  4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और जीएसटी नंबर भी देना होगा।

कैसे करें आवेदन ?

  1. कुछ कंपनियां SBI ATM Franchise प्रदान करती हैं।

  2. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  3. टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट है।
  4. आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइटों पर ऑनलाइन लॉग इन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। (SBI ATM Franchise)

शुरू करने की लागत

आप भारतीय कैश से एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। SBI ATM के लिए 2 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट रखना होगा। यह पूरी तरह से वापसी योग्य है। इसके अलावा 3 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी जरूरी है। (SBI ATM Franchise)

होने वाले लाभ

आप प्रत्येक नकद लेनदेन पर 8 रुपये और गैर-नकद लेनदेन पर 2 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है। मान लीजिए अगर आपके एटीएम के माध्यम से हर दिन 250 लेनदेन किए जाते हैं जिसमें 65% नकद लेनदेन है और 35% गैर-नकद लेनदेन है तो मासिक आय 45,000 रुपये के करीब होगी। वहीं अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होंगे तो करीब 88,000-90,000 का कमीशन होगा। (SBI ATM Franchise)

आवश्यकताएँ

आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए
दूसरे ATM से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए
यह स्थान भूतल और अच्छी दृश्यता वाला स्थान होना चाहिए
24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए, इसके अलावा 1 KW बिजली का कनेक्शन
इस ATM की क्षमता प्रति दिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए
ATM की जगह कंक्रीट की होनी चाहिए
V-SAT को स्थापित करने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. (SBI ATM Franchise)