Zero Balance Account : खोल रहा ये सरकारी बैंक लाइफ टाइम वाला जीरो बैलेंस अकाउंट, मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म, फटाफट खाता खुलवा रहे लोग...
Zero Balance Account: This government bank is opening life time zero balance account, the hassle of maintaining minimum balance is over, people are opening accounts quickly... Zero Balance Account : खोल रहा ये सरकारी बैंक लाइफ टाइम वाला जीरो बैलेंस अकाउंट, मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म, फटाफट खाता खुलवा रहे लोग...




Zero Balance Account :
नया भारत डेस्क : शून्य शेष बचत खाता किसी भी अन्य बचत खाते की तरह ही कार्य करता है; हालाँकि, यह न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता के बिना काम कर सकता है। आमतौर पर बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर खाते में बैलेंस एक न्यूनतम सीमा (Minimum Balance) रखनी पड़ती है. बहुत सारे बैंकों की तरफ से खाते में मिनिमम बैलेंस से कम होने पर कुछ पेनाल्टी लगाई जाती है. ऐसे में आपके लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में आपको लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल सकती है. अभी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ (BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang) नाम का कैंपेन चलाए हुए है. इसी के तहत लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा रहा है. (Zero Balance Account)
बैंक ने bob LITE Savings Account की शुरुआत की है. इसके तहत अकाउंट खोलने वाले वाले लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा मिलती है. ग्राहक चाहे तो लाइफ टाइम के लिए फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) की सुविधा भी ले सकते हैं. बस उन्हें अकाउंट में क्वार्टरली एवरेज बैलेंस (QAB) के रूप में एक मामूली सी रकम रखना होगा. एलिजिबिलिटी होने पर खाताधारक लाइफ टाइम क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं. (Zero Balance Account)
फेस्टिव सीजन में मिलेंगे कई ऑफर्स:
फेस्टिव सीजन के दौरान bob LITE Savings Account पर भी कई ऑफर हैं. फेस्टिव कैंपेन के तहत बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ट्रैवेल, फूड, फैशन, मनोरंजन, लाइफ स्टाइल, ग्रोसरी और हेल्थ जैसी कैटेगरी में अग्रणी कंज्यूमर ब्रांड्स के साथ गठजोड़ किया है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश कर रहा है. फेस्टिव कैंपेन 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा और कार्डधारक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमाईट्रिप, अमेजन, बुकमायशो, मिंत्रा, स्विगी, जोमैटो और अन्य ब्रांडों के विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. (Zero Balance Account)
bob LITE Savings Account के फीचर्स:
- लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट
- इसे किसी भी निवासी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं (10 साल से अधिक उम्र के पढ़ने और लिखने में सक्षम)
- कई आकर्षक फीचर्स के साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, निम्नानुसार क्वार्टरली एवरेज बैलेंस रखने पर
- 1. मेट्रो/अर्बन ब्रांच के लिए 3,000 रुपये
- 2. सेमी अर्बन ब्रांच के लिए 2,000 रुपये
- 3. रूरल ब्रांच के लिए 1,000 रुपये
- एलिजिबिलिटी होने पर लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड.
- बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक छूट/ऑफर
- एक वित्तीय वर्ष में 30 फ्री चेक लीफ (Zero Balance Account)