LIC Scheme : एलआईसी लाया जबरदस्त प्लान! सिर्फ 44 रुपये के निवेश से बनाएं लाखो की मोटी रकम, जाने डिटेल्स...
LIC Scheme: LIC brought tremendous plan! Make huge amount of lakhs with the investment of just Rs 44, know the details... LIC Scheme : एलआईसी लाया जबरदस्त प्लान! सिर्फ 44 रुपये के निवेश से बनाएं लाखो की मोटी रकम, जाने डिटेल्स...




LIC Insurance Policy :
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई नीतियां और योजनाएं लेकर आता रहता है. देश में करोंड़ो लोग एलआईसी पॉलिसियों (LIC Policies) पर भरोसा करते हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें खरीदते हैं. इसके लिए लंबे समय तक प्रीमियम का भुगतान भी किया जाता है. इसी तरह एलआईसी की एक पॉलिसी (LIC Policy) आती है, जिसमें आप सिर्फ 44 रुपये प्रतिदिन का भुगतान करके मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं. एलआईसी की यह पॉलिसी काफी लोकप्रिय है. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में. (LIC Scheme)
क्या है LIC Jeevan Umang Policy?
जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी. (LIC Scheme)
पॉलिसीधारक को टर्म राइडर का भी फायदा :
इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है. बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है. (LIC Scheme)
मिलेगी 27.60 लाख की रकम :
अगर इस पॉलिसी में आप हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो एक साल में ये रकम 15,298 रुपये की होती है. अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4.58 लाख रुपये हो जाती है. आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है. (LIC Scheme)