Royal Enfield को टक्कर देने पहुंचा हीरो का ये मॉडल, शानदार लुक के साथ कम है कीमत, फीचर भी है दमदार...
This model of Hero has arrived to compete with Royal Enfield, the price is low with great looks, the features are also powerful... Royal Enfield को टक्कर देने पहुंचा हीरो का ये मॉडल, शानदार लुक के साथ कम है कीमत, फीचर भी है दमदार...




Royal Enfield :
नया भारत डेस्क : कारों की तरह ही बाइक की दुनिया में भी कई मॉडल और सेगमेंट आज के समय में मार्केट में उपलब्ध हैं। आज हम आपको नामी कंपनी हीरो(Hero) की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोयल इनफील्ड(Royal Enfield) को भी कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। (Royal Enfield)
अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो हाल ही में हीरो कंपनी(Hero Company) बाजार में अपनी जबरदस्त बाइक उतारने वाली है। बता दें कि देश में मोटरसाइकिल का बाजार लगातार ग्रो कर रहा है। लोग 400 सीसी सेगमेंट(400 cc segment) के दीवाने होते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कंपनियां लगातार ऐसी बाइक्स बाजार में उतार रही हैं जो इस सेगमेंट की हैं और बेहतरीन टेक्नोलॉजी(great technology) के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस और फीचर के साथ हैं। (Royal Enfield)
बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस है यह बाइक
इसी कड़ी में अब हीरो मोटोकॉर्प(Hero MotoCorp) एक और बाइक पेश करने जा रहा है। हार्ले के साथ X440 लॉन्च करने के बाद अब हीरो मेवरिक 440 को बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने एक्स 440 के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। ये हीरो(Hero) की अब तक की सबसे महंगी बाइक(most expensive bike) होने की उम्मीद है, हालांकि 400 सीसी सेगमेंट में ये सबसे सस्ती बाइक हो सकती है। (Royal Enfield)
22 को लॉन्च हो सकती है बाइक
जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प मैवरिक को 22 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350(Royal Enfield Classic 350) और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के साथ होगा। बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने का अनुमान है। ऐसे में इस सेगमेंट की ये सबसे सस्ती बाइक(cheapest bike) होगी। आइये आपको बताते हैं क्या है इस मोटरसाइकिल में खास। (Royal Enfield)
फीचर्स के मामले में भी शानदार
बाइक में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी(bluetooth connectivity) और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देखने को मिलेगा। इसमें ऐप्पल/एंड्रॉयड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी होगा। स्टाइलिंग की बात की जाए तो बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर और वाइड हैंडलबार जैसे रेट्रो-स्टाइल एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। (Royal Enfield)
दमदार है इसका इंजन
मैवरिक में हार्ले एक्स 440(harley x440) वाला ही सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा। ये इंजन 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके कुछ एलीमेंट्स करिज्मा से भी इंस्पार्य होंगे। हालांकि कंपनी इंजन में कुछ बदलाव कर सकती है और इसकी पावर को बढ़ा सकती है। (Royal Enfield)