Demat Account खोलने से पहले जरूर जन ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना चार्ज सुनकर घूम जाएगा सिर...

Know these important things before opening a Demat Account, otherwise you will feel dizzy after hearing the charges... Demat Account खोलने से पहले जरूर जन ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना चार्ज सुनकर घूम जाएगा सिर...

Demat Account खोलने से पहले जरूर जन ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना चार्ज सुनकर घूम जाएगा सिर...
Demat Account खोलने से पहले जरूर जन ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना चार्ज सुनकर घूम जाएगा सिर...

Demat Account News : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप कहीं निवेश (Investment)करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए अक्सर डिमैट अकाउंट (Demat Account) की भी जरूरत पड़ती है। इसलिए यह जरूरी है कि निवेश करने से पहले डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली जाए। यहां पर हम आपको इस अकाउंट को लेकर तमाम जानकारी देने जा रहे हैं। (Demat Account News)

आमतौर पर लोगों को सेविंग और करेंट अकाउंट के बारे में ही ज्यादा पता है। लेकिन बैंक अकाउंट कई तरह के होते हैं। उन्हीं में से एक होता है डिमैट अकाउंट। इस अकाउंट के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह कितनी तरह का होता है और इसमें कितने चार्ज किस तरह से लगते हैं, यहां आपको बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि शेयर बाजार में निवेश (investing in stock market)करने वालों के लिए डीमैट अकाउंट बेहद महत्वपूर्ण है। (Demat Account News)

यह जानना है आपके लिए जरूरी


अगर आपने अभी निवेश की शुरुआत ही की है तो आपको डीमैट अकाउंट पर लगने वाले तमाम चार्ज या शुल्क को भी जरूर समझ लेना चाहिए। एक डीमैट (डीमटेरियलाइज्ड) अकाउंट आपकी प्रतिभूतियों (सिक्योरिटीज) के लिए एक डिजिटल रिपॉजिटरी के रूप में कार्य करता है। डीमैट शुल्क की जटिलताओं को समझ लेंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी। नए निवशकों के लिए आइए जानते हैं कि आखिर डीमैट अकाउंट में कौन-कौन से चार्ज लागू होते हैं। (Demat Account News)   


ज्यादातर कंपनियां लेती हैं शुल्क 


ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियां डीमैट अकाउंट खोलने के लिए शुल्क लेती हैं। यह शुल्क अलग-अलग कंपनियों में भिन्न हो सकता है। हालांकि कुछ कंपनियां जीरो चार्ज पर भी खाता खोलने की पेशकश कर सकती हैं। ब्रोकरेज चुनने से पहले इस एडवांस कॉस्ट (advance cost)के बारे में पूछताछ करना जरूरी है। (Demat Account News)

सालाना मेंटेनेंस चार्ज के बारे में जानिये


एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (Annual Maintenance Charge) आपके डीमैट अकाउंट को बनाए रखने और मैनेज करने के लिए ब्रोकर द्वारा लिया जाने वाला एक सालाना शुल्क है। जबकि कुछ ब्रोकर जीरो एएमसी विकल्प की पेशकश कर सकते हैं, दूसरे मामूली शुल्क ले सकते हैं। निवेशकों को इन शुल्कों के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें अपनी समग्र लागत पर विचार करना चाहिए। (Demat Account News)

इतना लगता है ट्रांजैक्शन चार्ज 


हर बार जब आप प्रतिभूतियां खरीदते या बेचते हैं, तो लेनदेन शुल्क लगाया जाता है। यह शुल्क लेनदेन मूल्य या कारोबार किए गए शेयरों की संख्या पर आधारित है। लेन-देन शुल्क को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि बार-बार ट्रेड करने से समग्र लागत पर असर पड़ सकता है। (Demat Account News)

डिमटेरियलाइजेशन शुल्क भी देना होता है


अगर आप भौतिक शेयर प्रमाणपत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलना चुनते हैं, तो डिमटेरियलाइज़ेशन शुल्क लागू हो सकता है। यह प्रक्रिया प्रतिभूतियों के मैनेजमेंट को आसान बनाती है लेकिन नाममात्र शुल्क के साथ आती है जो ब्रोकरों के लिए अलग-अलग होती है। जब आप लोन या दूसरे ट्रांजैक्शन के लिए प्रतिभूतियों को को कोलैटरल के रूप में गिरवी रखते हैं या गिरवी से हटाते हैं, तो ब्रोकर शुल्क लगा सकते हैं। (Demat Account News)

अकाउंट करेक्शन चार्ज कितना


आपके डीमैट खाते के विवरण में कोई भी बदलाव या करेक्शन, जैसे आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल या नॉमिनी व्यक्ति जोड़ने की बात हो तो  अकाउंट करेक्शन चार्ज लग सकता है। समझदारी इसी में है कि अपने अकाउंट की जानकारी अपडेट रखें और संबंधित शुल्कों के बारे में जागरूक रहें। (Demat Account News)