LCD Digital Thermometer Sensor : AC के पास लगा दें ये सेंसर, आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल, डिवाइस की कीमत सिर्फ इतनी...

LCD Digital Thermometer Sensor: Put this sensor near the AC, the electricity bill will be less than half, the cost of the device is only... LCD Digital Thermometer Sensor : AC के पास लगा दें ये सेंसर, आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल, डिवाइस की कीमत सिर्फ इतनी...

LCD Digital Thermometer Sensor : AC के पास लगा दें ये सेंसर, आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल, डिवाइस की कीमत सिर्फ इतनी...
LCD Digital Thermometer Sensor : AC के पास लगा दें ये सेंसर, आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल, डिवाइस की कीमत सिर्फ इतनी...

LCD Digital Thermometer Sensor :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी कोई ऐसा एसी चाहते हैं जो धमाकेदार कूलिंग करे तो हम आज आपको एक ऐसा डिवाइस बताने जा रहे हैं जो AC Room में लगा होना बहुत जरूरी होता है. इससे आपको बहुत जरूरी जानकारी मिलती है जो आपकी काफी मदद कर सकती है. (LCD Digital Thermometer Sensor)

कौन सा है ये डिवाइस

जिस डिवाइस के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसे टेंपरेचर कंट्रोल या क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस भी कहते हैं क्योंकि यह एयर कंडीशनर को 24 घंटे चलने से रोकता है. दरअसल यह डिवाइस जरूरत पड़ने पर ही एयर कंडीशनर को ऑन होने का सिग्नल भेजता है और तब एयर कंडीशनर चलने लगता है क्योंकि ज्यादातर मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि कमरा ठंडा होने के बावजूद भी एयर कंडीशनर लगातार चलता रहता है जिसकी वजह से बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. हालांकि यह डिवाइस इस्तेमाल करने के बाद आपके घर में एयरकंडीशनर की वजह से दो बढ़ा हुआ बिजली का बिल है वह कब आएगा. (LCD Digital Thermometer Sensor)

कितनी है कीमत और क्या है खासियत

दरअसल इस डिवाइस में एक खास तरह का सेंसर लगा होता है जो तापमान पर नजर बनाए रखता है और जैसे ही तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ता है यह डिवाइस एयर कंडीशनर को चला देता है या फिर उसका तापमान कम कर देता है जिससे कमरे का तापमान बना रहता है. इसका इस्तेमाल उन जगहों पर किया जा सकता है जहां पर आपको एयर कंडीशनर की जरूरत लगातार पड़ती है या फिर कई बार जो लोग छोटे-मोटे बिजनेस करते हैं उन्हें भी एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ती है ऐसे में यह डिवाइस खुद ही कमरे का तापमान नियंत्रित रखता है और बिजली का बिल बढ़ने से बचाता है. (LCD Digital Thermometer Sensor)