Dynamo Flashlight : गजब की है ये Dynamo Torch! बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, रोशनी देखकर उड़ जाएंगे होश...
Dynamo Flashlight: This Dynamo Torch is amazing! The hassle of charging again and again is over, you will be blown away by seeing the light. Dynamo Flashlight : गजब की है ये Dynamo Torch! बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, रोशनी देखकर उड़ जाएंगे होश...




Dynamo Flashlight :
नया भारत डेस्क : गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में बिजली की बड़ी परेशानी होती है लोगों को, जिससे की टोर्च की जरुरत काफी पड़ती है, ऐसे में आज हम आपके लिए एक बड़े ही ख़ास तरह के टोर्च लेकर आये है. ये टॉर्च बिना बैटरी के आपकी पूरी जिंदगी चलेगा. मेट्रो शहरों में टॉर्च शायद ही किसी के घर में रखा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि शहरों में लाइट बेहद कम जाती है. लेकिन अगर आप दूर ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करें तो आपको हर घर में टॉर्च जरूर देखने को मिलेगा. (Dynamo Flashlight)
गावों या पहाड़ी इलाकों में लाइट जाने के बाद टॉर्च ही लोगों का सहारा बनता है. वहीं, शहरो में किसी कारण से ही लाइट कुछ मिनट के लिए चली भी जाती है तो लोग तुरंत फ्लैशलाइट जला लेते हैं. यानी टॉर्च का इस्तेमाल बेहद कम हो गया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग टॉर्च का सहारा लेकर रात बिताते हैं. अमूमन बाजार में आपने ऐसे टोर्च देखे होंगे जिनके अंदर बैटरी लगी होती है और इन्हें समय-समय पर चार्ज करना पड़ता है. (Dynamo Flashlight)
इन दिनों बाजार में सोलर ऊर्जा से चलने वाले टॉर्च भी आ गए हैं लेकिन फिर भी इन्हें चार्ज करने की जरूरत तो पड़ती ही है. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे टॉर्च के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें बैटरी है ही नहीं. ये टॉर्च बिना बैटरी के आता है और आपकी पूरी जिंदगी चल सकता है. धूप, छांव या बारिश, ये टॉर्च तीनों ही मौसम में आपका साथ देगा और नॉन स्टॉप चलेगा. (Dynamo Flashlight)
कौन सी है ये टॉर्च
दरअसल जिस टॉर्च की हम बात कर रहे हैं उसे Dynamo Flashlight कहते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये जलती तो किसी आम दमदार फ्लैश लाइट की तरह ही है लेकिन एक अंतर जो इसमें नजर आता है वो है बैटरी का, क्योंकि इस फ्लैश लाइट में कोई बैटरी नहीं लगती है बल्कि इसकी जगह पर एक खास तकनीक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी बदौलत इसको पावर सप्लाई की जाती है और बैटरी के बगैर भी इस फ्लैश लाइट के बल्ब जलने लगते हैं. (Dynamo Flashlight)
किस तकनीक से है लैस
इस टॉर्च में नॉर्मल बैटरी को ना इस्तेमाल करके यहां डायनमो का इस्तेमाल किया जाता है. यह वही तकनीक है जिसकी मदद से वाहनों में भी हेड लाइट्स को जलाया जाता है. हालांकि इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है. इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है. अगर आप भी इसे चलाएंगे तो आपको भी ये फ्लैशलाइट काफी पसंद आएगी। इसे Amazon से सिर्फ 600 रुपये में खरीदा जा सकता है. (Dynamo Flashlight)