Life Insurance: हर महीने बस 1 रुपया करें खर्च और पाएं 10 लाख का जीवन बीमा, क्या आपने उठाया सरकार की इस योजना का फायदा...जानिए- किस तरह से करें रजिस्ट्रेशन?
Life Insurance: Spend only 1 rupee every month and get life insurance of 10 lakhs, did you take advantage of this scheme of the government... know how to register? Life Insurance: हर महीने बस 1 रुपया करें खर्च और पाएं 10 लाख का जीवन बीमा, क्या आपने उठाया सरकार की इस योजना का फायदा...जानिए- किस तरह से करें रजिस्ट्रेशन?




Irctc Travel Life Insurance Coverage :
नया भारत डेस्क : अगर आप से पूछा जाए कि आज की तारीख में एक रुपये में क्या मिलता है, तो आप कहेंगे, कुछ नहीं, अब एक माचिस की डिब्बी की कीमत भी दो रुपये हो गई है. रेलवे आपको बहुत ही कम दाम पर 10 लाख का बीमा देती है. अगर आप इस स्कीम के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए क्योंकि सिर्फ 1 रुपये में अगर ऐसी पॉलिसी मिले तो इसे छोड़ने की कोई वजह नहीं होती. (Life Insurance)
अगर आप भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है क्योंकि इंडियन रेलवे यात्रियों को कई सुविधा देता है. जिसमें से कुछ सुविधा के बारे में यात्रियों को ही नहीं पता होता है. ऐसे ही एक स्कीम है बीमा कवर की. जी हां, भारतीय रेलवे अपने पैसेंजरों को बेहत कम दाम पर ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर करता है, लेकिन कई लोग इसका फायदा नहीं उठाते हैं. लेकिन जिन लोगों के इस बारे में नहीं पता, उनके लिए यहां इस बीमा के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है. अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको इस सुविधा के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस बीमा को आप कैसे करा सकते हैं. ये बीमा आपको कब मिलेगा? (Life Insurance)
ट्रैवल बीमा जरूर करें :
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहत सस्ते दाम पर बीमा मुहैया कराता है. रेलवे की जानकारी के अनुसार जब आप रेलवे की वेबसाइट, ऐप या फिर किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुक करते हैं तो वहां पर ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का विकल्प दिखाई देता है. यहां पर आपको 1 रुपये या उससे भी कम में बीमा कराने की सुविधा दी जाती है. अधिकतर लोग टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं और इस बीमा का फायदा उठा नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर आप भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुक करें तो इस बात कर जरूर ध्यान रखें. (Life Insurance)
बुकिंग के समय रखें ध्यान :
जब भी आप ट्रेन का टिकट बुक करें उस समय आपको छोटी सी बात का ध्यान रखना होगा. आप ऐप पर स्लीपर या जो भी कोच में रिजर्वेशन कराते हैं, उस पर ये बीमा उपलब्ध होता है. अगर आप ऑफलाइन रिजर्वेशन कराते है यानी रेलवे टिकट काउंटर से भी आप टिकट बुक कराएंगे तो फॉर्म में बीमा कराने का विकल्प होता है. (Life Insurance)
कैसे लें ट्रैवल इंश्योरेंस :
अगर आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) के माध्यम से टिकट बुक कराते हैं तो आपको ट्रेन टिकट के साथ 10 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध करवाया जाता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप जब भी ट्रेन टिकट बुक करेंगे तो आपके सामने Travel Insurance का एक विकल्प आएगा. जहां आपको ट्रैवल इंश्योरेंस चुनने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए आपको केवल 49 पैसे चुकाने होंगे. (Life Insurance)
ऐसे भरें नॉमिनी की डिटेल :
इंश्योरेंस कंपनी डिफॉल्ट रूप से सेट होती है, उसमें आप कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. टिकट बुक हो जाने के बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये इंश्योरेंस कंपनी के वेबसाइट पर नॉमिनी की डिटेल भर सकते हैं. इंश्योरेंस कंपनी का लिंक booked transaction history में उलब्ध होता है. इसके अलावा एसएमएस और ई-मेल के जरिये भी नॉमिनी की डिटेल्स भरने के लिए लिंक प्राप्त होता है, जिस पर क्लिक करके सीधे इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनी की डिटेल्स भर सकते हैं. मेल या एसएमएस से लिंक ओपन करने पर इंश्योरेंस कंपनी के पेज पर आपके टिकट की डिटेल्स जैसे कि पीएनआर, नाम आदि उस पर आ जाती हैं. पेज में नॉमिनी का नाम, उसके साथ संबंध, उम्र, पता आदि जानकारियां भरने के लिए बॉक्स बने होते हैं, उनमें डिटेल्स भरकर अपडेट करना होता है. (Life Insurance)
यह भी ध्यान रखें कि टिकट रद्द होने पर आईआरसीटीसी उसकी राशि में प्रशासनिक शुल्क को घटा कर प्रीमियम स्वतः वापस कर देती है. क्लेम करना है तो उसकी सूचना बीमा कंपनी के पास के दफ्तर में तत्काल देनी होती है. घटना के चार महीने बाद सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. दस्तावेज प्राप्त होने पर बीमा कंपनी 15 दिनों के भीतर ग्राहक या कानूनी वारिस को चेक के द्वारा क्लेम का राशि भेजती है. बिना आईआरसीटीसी के नोडल अधिकारी से विचार-विमर्श किए बीमा कंपनी क्लेम खारिज नहीं कर सकती है. (Life Insurance)
कितना मिलता है पेमेंट :
ट्रैवल के दौरान अगर किसी यात्री की मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देती है. वही घटना में पूरी तरीके से विकलांग या अपंग हो जाने पर यात्री को आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख रुपये का अमाउंट दिया जाता है. रेल हादसे में अगर यात्री आंशिक रूप से विकलांग होता है तो बीमा कंपनी के द्वारा 7 लाख 50 हजार रुपये का पेमेंट दिया जाता है. घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. (Life Insurance)