Affordable Second Hand Cars : 1.50 लाख में बाइक की जगह खरीदें चकाचक कार, 30 की माइलेज...

Affordable Second Hand Cars: Buy a flashy car instead of a bike for 1.50 lakhs, mileage of 30... Affordable Second Hand Cars : 1.50 लाख में बाइक की जगह खरीदें चकाचक कार, 30 की माइलेज...

Affordable Second Hand Cars : 1.50 लाख में बाइक की जगह खरीदें चकाचक कार, 30 की माइलेज...
Affordable Second Hand Cars : 1.50 लाख में बाइक की जगह खरीदें चकाचक कार, 30 की माइलेज...

Affordable Second Hand Cars :

 

नया भारत डेस्क : भारत में सेकेंड हैंड कार मार्केट काफी बड़ा है और हर महीने हजारों-लाखों लोग अपने लिए यूज्ड कार खरीदते हैं। दरअसल, जो लोग नई कार खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं, वे कम दाम में किसी कंपनी की सेकेंड कार खरीद लेते हैं। पेट्रोल और सीएनजी पावर्ड अलग-अलग सेगमेंट की कारें लोग खूब खरीदते हैं। आप भी अगर इन दिनों अपनी फैमिली के लिए कोई सेकेंड हैंड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगों की फेवरेट 5 सेकेंड हैंड कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, फोर्ड और रेनो कंपनी की पॉपुलर कारें हैं। (Affordable Second Hand Cars)

अगर आप 1.5 लाख रुपये खर्च करके एक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी कार के बारे में जिसकी माइलेज जानने के बाद आप बाइक खरीदने का प्लान कैंसिल कर देंगे. दरअसल, आपको 1 से 1.5 लाख रुपये के खर्च में एक अच्छी माइलेज देने वाली कार मिल सकती है जिसे चलाने का खर्च बाइक के जितना ही होगा और आप इसमें सफर के दौरान सुरक्षित भी रहेंगे.  (Affordable Second Hand Cars)

ये है ऑल राउंडर कार

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की जो सेकेंड हैंड कार बाजार में आपको 1-1.5 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगी. मारुति ऑल्टो की सबसे खास बात इसकी शानदार माइलेज है. यह कार पेट्रोल में 22-25 kmpl और सीएनजी में 30-32 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज आसानी से दे देती है. देखा जाए तो एक 150cc की बाइक भी ट्रैफिक में इतना ही माइलेज निकालती है. यानी इसे चलाने का खर्च और साथ ही इसकी सर्विस और पार्ट्स का खर्च भी बहुत कम है.  (Affordable Second Hand Cars)

मारुति ऑल्टो 800 में वैसे तो महज 800cc का इंजन मिलता है, लेकिन यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार है. कंपनी ने छोटे साइज और हल्के वजन के अनुसार इंजन को ट्यून किया है. यह इंजन 48 बीएचपी का पॉवर और 69 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें बेसिक फीचर्स के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. फिलहाल, ऑल्टो 800 को कंपनी ने बंद कर दिया है, लेकिन यूज्ड कार मार्केट में यह कार अब भी बिक रही है.  (Affordable Second Hand Cars)

ऑल्टो 800 के फीचर्स

ऑल्टो 800 में 7-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है. कार में कीलेस एंट्री और फ्रंट पॉवर विंडो भी मिलता है. (Affordable Second Hand Cars)