Maruti Suzuki Discount : मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जाने ऑफर के बारें में...

Maruti Suzuki Discount: Huge discounts are available on Maruti Suzuki cars, people are buying them in a hurry, know about the offer... Maruti Suzuki Discount : मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जाने ऑफर के बारें में...

Maruti Suzuki Discount : मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जाने ऑफर के बारें में...
Maruti Suzuki Discount : मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जाने ऑफर के बारें में...

Maruti Suzuki Discount :

 

नया भारत डेस्क : मारुति सुजुकी की कारों ने शुरू से ही बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है। मारुति सुजुकी अपनी कारों को बहुत ही खास डिजाइन में पेश करती है।  कंपनी एक से बढ़कर एक कारों को पेश कर रही है। मारुति सुजुकी देश में सबसे पहले स्थान पर आती है। (Maruti Suzuki Discount)

मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो 

मारुति सुजुकी ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई कारों की कीमतें अपडेट की हैं। इसमें अब मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो भी भी शामिल है। बस फर्क इतना है कि कंपनी ने ग्रैंड विटारा जैसी कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन मारुति एस-प्रेसो की कीमत में कटौती की है। जी हां, अब यह कार इच्छुक ग्राहकों को सस्ते में मिल जाएगी, तो आइए इस कटौती के बाद एस-प्रेसो की लेटेस्ट कीमतों पर एक नजर डालते हैं। (Maruti Suzuki Discount)

कीमत में हुए 5,000 रुपये  कम

भारत में मारुति एस-प्रेसो की कीमतें अब 5,000 रुपये तक कम हो गई हैं। चुनिंदा एस-प्रेसो वैरिएंट की कीमतों में कंपनी ने पांच हजार रुपये तक की कटौती की है। ये कार भारतीय बाजार में चार वैरिएंट में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने अपनी रेंज के कुछ मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से अपडेट किया है। मारुति एस-प्रेसो के VXi (O) AMT और VXi+ (O) AMT वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये रुपये की कटौती देखी गई है। अन्य सभी वैरिएंट की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी। (Maruti Suzuki Discount)

दोनों वैरिएंट के नई दाम 

एस-प्रेसो के VXi (O) AMT की कीमतें अब क्रमश: 5.71 लाख (एक्स-शोरूम) और और VXi+ (O) AMT वैरिएंट के लिए 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई हैं।

मारुति S-प्रेसो की ये है कीमत

प्राइस अपडेट के बाद मारुति एस-प्रेसो की कीमत एंट्री-लेवल STD वैरिएंट के लिए 4.26 लाख रुपये से शुरू होती हैं। वहीं, टॉप-एंड VXi S-CNG वैरिएंट के लिए 6.11 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इस हैचबैक कार को चार वैरिएंट STD, LXi, VXi और VXi (O) में पेश किया गया है। (Maruti Suzuki Discount)