Edible Oil Price : आमआदमी को मिली बड़ी राहत! खाने के तेल की कीमतों में गिरावट, यहाँ चेक करें ताजा रेट...

Edible Oil Price: Common man got a big relief! Edible oil prices fall, check here latest rate... Edible Oil Price : आमआदमी को मिली बड़ी राहत! खाने के तेल की कीमतों में गिरावट, यहाँ चेक करें ताजा रेट...

Edible Oil Price : आमआदमी को मिली बड़ी राहत! खाने के तेल की कीमतों में गिरावट, यहाँ चेक करें ताजा रेट...
Edible Oil Price : आमआदमी को मिली बड़ी राहत! खाने के तेल की कीमतों में गिरावट, यहाँ चेक करें ताजा रेट...

Edible Oil Price :

 

नया भारत डेस्क : सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर काबू के लिए यह कदम उठाया गया है। आमतौर पर भारत रिफाइंड के बजाय ‘कच्चे’ सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का आयात करता है। (Edible Oil Price)

इसके बावजूद सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाया है। इस कटौती के साथ रिफाइंड खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 13.7 फीसदी हो गया है। इसमें सामाजिक कल्याण सेस भी शामिल है. सभी प्रमुख कच्चे खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 5.5 फीसदी है। (Edible Oil Price)

तेल की कीमतों को कंट्रोल के लिए उठाया कदम

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर BV मेहता ने कहा, तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। SEA के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा ऑयल ईयर (नवंबर-अक्टूबर) की पहली छमाही में सूरजमुखी और सोयाबीन तेल का शिपमेंट 3.1MT तक पहुंच गया है। पिछले साल ये 3.3 MT था। (Edible Oil Price)

रिफाइंड सोया तेल की कीमत 90,000 रुपए प्रति टन

भारत का अप्रैल महीने में सोयाबीन तेल का आयात 1% बढ़कर 262,000 टन हो गया और सूरजमुखी तेल का आयात 68% बढ़कर 249,000 टन हो गया। रिफाइंड सोया तेल की कीमत 90,000 रुपए प्रति टन और सूरजमुखी तेल की कीमत 92,000 रुपए प्रति टन था। पिछले साल इसी अवधि के दौरान रिफाइंड सोया तेल की कीमत 1.4 लाख रुपए और सूरजमुखी तेल की कीमत 1.7 लाख रुपए प्रति टन थी। (Edible Oil Price)

सरकार ने दाम 8-12 रुपए प्रति लीटर कम करने को कहा था

इसी महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट को देखते हुए खाद्य तेल एसोसिएशन से तेल की कीमतों में 8-12 रुपए प्रति लीटर की कटौती के लिए कहा था। इसी महीने हुई खाद्य तेल एसोसिएशन के साथ बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने कहा था कि कुछ कंपनियां जिन्होंने कीमतें कम नहीं की हैं, उन्हें कीमतें घटाना होगा। (Edible Oil Price)