Axis Bank : बड़ी खबर! एक्सिस बैंक में 1 सितंबर से बदल गये ये सारे नियम, जान ले...
Axis Bank: Big news! All these rules have changed in Axis Bank from September 1, know... Axis Bank : बड़ी खबर! एक्सिस बैंक में 1 सितंबर से बदल गये ये सारे नियम, जान ले...




Axis Bank :
नया भारत डेस्क : अभी तक एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Axis Magnus Credit Card) देता था. मगर, अब बैंक के द्वारा इसके लिए ग्राहकों से वार्षिक शल्क लिया जाएगा. ये शुल्क एक सितंबर से लगाया जाएगा. (Axis Bank)
वेलकम बेनिफिट्स
अगले महीने 1 सितंबर से इस कार्ड का मेंबर बनने वाले कस्टमर्स को 12,500 रुपये का कोई भी वाउचर चुनने के लिए, केवल Luxe gift card, Postcard Hotels gift voucher और Yatra gift का ऑप्शन ही मिलेगा. इसमें से Tata CLiQ के वाउचर ऑप्शन को हटा दिया जाएगा. (Axis Bank)
सालाना बेनिफिट
इन बदलावों के बाद 1 सितंबर 2023 से ऑन-बोर्ड कस्टमर्स के लिए एनुअल फीस 10,000 रुपये (+GST) से 2,500 रुपये (+GST) करके 10,000 रुपये के वाउचर का एनुअल बेनिफिट बंद कर दिया जाएगा. साथ ही एनुअल फीस एग्जेम्पशन की कंडिशन भी अपडेट की जाएगी और 1 सितंबर, 2023 से शामिल होने वाले कस्टमर्स को पिछले कार्ड एनिवर्सरी ईयर में 25 लाख रुपये के खर्च पर 12,500 रुपये की छूट मिलेगी. जबकि, इससे पहले यह छूट 15 लाख के अमाउंट पर अप्लाई होती थी. हालांकि, पुराने कस्टमर्स के लिए अगले एक साल यही कंडिशन लागू होगी. (Axis Bank)
EDGE रिवॉर्ड्स और माइलस्टोन बेनिफिट्स
पुराने नियमों के तहत, हर महीने 1 लाख रुपये के खर्च पर 25,000 EDGE रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का मंथली माइलस्टोन बेनिफिट भी 1 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, अगस्त 2023 में किया गया खर्च मंथली माइलस्टोन के लिए एलिजिबल होगा और पहले की तरह ही कस्टमर्स के लिए 25,000 EDGE रिवॉर्ड प्वॉइंट्स 90 दिनों के भीतर पोस्ट किए जाएंगे. (Axis Bank)
जबकि नए नियमों के तहत, 1 सितंबर से कस्टमर हर महीने 1.5 लाख रुपये तक के खर्च पर हर 200 रुपये के लिए 12 EDGE रिवॉर्ड प्वॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं. वे ट्रैवल एज पोर्टल पर हर महीने 2 लाख रुपये तक खर्च किए गए हर 200 रुपये के लिए 60 EDGE रिवार्ड प्वॉइंट्स अर्जित कर पाएंगे. जबकि इससे अधिक खर्च किए गए हर 200 रुपये पर 35 EDGE रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे. (Axis Bank)
मील ट्रांसफर प्रोग्राम
प्रत्येक एयरलाइन या होटल ट्रांसफर पार्टनर्स के लिए कस्टमर एक फिक्स टाइम पर प्रत्येक पार्टनर के लिए केवल एक पार्टनर्स प्रोग्राम लॉयल्टी आईडी लिंक कर सकते हैं. यदि कोई कस्टमर किसी अन्य आईडी को लिंक करना चाहता है, तो पहले लिंक की गई आईडी डिफॉल्ट रूप से डीलिंक हो जाएगी. हर इंडिविजुअल पार्टनर प्रोग्राम के लिए कस्टमर को न्यू पार्टनर आईडी को अपडेट करने के लिए Axis Bank Travel EDGE के साथ पार्टनर लॉयल्टी आईडी को अपडेट करने के बाद 60 दिन तक इंतजार करना होगा. (Axis Bank)