Best Recharge Plans : अब 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ, यहाँ देखें प्लान डिटेल...
Best Recharge Plans: Now get 5GB data daily for 84 days, free calling and much more, see plan details here... Best Recharge Plans : अब 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ, यहाँ देखें प्लान डिटेल...




Best Recharge Plans :
नया भारत डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत यानी अर्फोडेबल कीमत में शानदार प्लान्स उपलब्ध हैं। बीएसएनएल प्लान्स ना केवल अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स बल्कि बेहतरीन डेटा बेनिफिट्स भी देता है। आइए आपको 3 बेस्ट BSNL Recharge Plans के बारे में जानकारी देते हैं।खास बात ये है कि बीएसएनएल के इस प्लान के आगे वोडाफोन और एयरटेल के प्लान बहुत ही फीके हैं: (Best Recharge Plans)
BSNL का 599 रुपये का प्लान: यह प्लान ग्राहकों को रोज 5 जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। खास बात है कि प्लान में रात 12 से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड मुफ्त डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा आपको फ्री कॉलरट्यून और Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। (Best Recharge Plans)
Vi का 599 रुपये का प्लान: Vi और रिलायंस जियो, ये दोनों कंपनियां भी 599 रुपये का प्लान ऑफर करती हैं। Vi के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 70 दिन के लिए ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जाते हैं। यह प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स को भी बंडल करता है जिसमें डेटा डिलाइट्स, वीकेंड रोलओवर और बिंज ऑल नाइट ऑफर शामिल हैं। (Best Recharge Plans)
Airtel का 599 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। एयरटेल व दूसरे नेटवर्क वॉइस कॉलिंग मिनट्स अनलिमिटेड हैं। बात करें एडिशनल बेनिफिट की तो ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। इसके अलावा हैलोट्यून्स, शॉ अकेडमी का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक जैसे ऑफर्स भी एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ऑफर किए जाते हैं। (Best Recharge Plans)