iQOO Z7 Pro 5G : इस सस्ते फ़ोन में हैं सैमसंग से तगड़ा कैमरा, कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ धांसू...
iQOO Z7 Pro 5G: This cheap phone has a stronger camera than Samsung, everything from price to features is good... iQOO Z7 Pro 5G : इस सस्ते फ़ोन में हैं सैमसंग से तगड़ा कैमरा, कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ धांसू...




iQOO Z7 Pro 5G :
नया भारत डेस्क : भारत में 31 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Vivo उप-ब्रांड ने आखिरकार रविवार यानी 20 अगस्त को हैंडसेट की पहली तस्वीरें जारी कर दी हैं। आगामी iQOO स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और रिंग के आकार का एलईडी फ्लैश दिया गया है। iQOO Z7 Pro 5G के डुअल-टोन फिनिश के साथ ब्लू लैगून शेड में आने की पुष्टि की गई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर को साथ आने की बात कही जा रही है। iQOOZ7 Pro 5G की देश में Amazon के माध्यम से बिक्री की जाएगी। (iQOO Z7 Pro 5G)
इतनी रखी गई नए फोन की कीमत
भारतीय मार्केट में iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं इस फोन का दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 24,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। ग्राहकों को इस फोन पर SBI और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। (iQOO Z7 Pro 5G)
नए iQOO फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस तरह फोन को 20,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ग्रेफाइट मैट और ब्लू लगून में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इस फोन की सेल 5 सितंबर को Amazon वेबसाइट और iQOO वेबसाइट पर शुरू होगी। (iQOO Z7 Pro 5G)
ऐसे हैं iQOO Z7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
नए डिवाइस का डिवाइस Vivo V27 5G के डिजाइन से प्रेरित है और आप जानते ही होंगे कि iQOO वीवो का सब-ब्रैंड है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अलावा 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के अलावा 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। (iQOO Z7 Pro 5G)
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ दिया गया है और साथ में पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। इस रियर कैमरा के साथ ऑरा LED लाइट दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO Z7 Pro 5G में 4600mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा इसमें Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिलता है और 2 बड़े OS अपडेट्स इस फोन को मिलेंगे। (iQOO Z7 Pro 5G)