Xiaomi Mix Fold 3 : Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कंफर्म! क्वाड कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर...

Xiaomi Mix Fold 3: Xiaomi Mix Fold 3 launch date confirmed! These amazing features will be available with quad camera setup. Xiaomi Mix Fold 3 : Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कंफर्म! क्वाड कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर...

Xiaomi Mix Fold 3 : Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कंफर्म! क्वाड कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर...
Xiaomi Mix Fold 3 : Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कंफर्म! क्वाड कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर...

Xiaomi Mix Fold 3 : 

 

नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च तारीख सामने आ गई है. कंपनी ने फोन को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. मिक्स फोल्ड 3 इसी महीने 14 अगस्त को मार्केट में एंट्री करेगा. बता दें कि यह कंपनी का Mix Fold 2 और Mi Mix Fold के बाद तीसरा फोल्डेबल फोन होने वाला है. (Xiaomi Mix Fold 3)

एक Weibo यूजर (via @yabhishekhd) ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैंडसेट के डिजाइन को लीक करते हुए Xiaomi Mix Fold 3 के कथित रेंडर और एक रिटेल बॉक्स शॉट को शेयर किया है. इसके अलावा, हैंडसेट की कथित लाइव तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं. तस्वीरें फोन के फ्रंट और रियर दोनों हिस्सों को दिखाती हैं और डिजाइन वैसा ही दिखता है जैसा हमने पिछले Mix Fold 2 मॉडल में देखा था. (Xiaomi Mix Fold 3)

लीक हुए लाइव शॉट में हैंडसेट को थोड़े कर्व्ड कोनों के साथ काले शेड में दिखाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi हैंडसेट के पीछे एक बड़ा चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें LED फ्लैश के साथ कम से कम चार Leica-ब्रांडेड कैमरा सेंसर होंगे. (Xiaomi Mix Fold 3)

Xiaomi Mix Fold 3 के संभावित फीचर्स

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में 8.02 इंच फुल HD+इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच कवर पैनल होगा. दोनों स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. Xiaomi Mix Fold 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है. फोन को 16GB तक LPDDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. Xiaomi Mix Fold 3 में 50W या 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. (Xiaomi Mix Fold 3)

शाओमी के नए फोन का किन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

माना जा रहा है कि शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mix Fold 3 का मुकाबला सैमसंग और दूसरी चीनी ब्रांड जैसे वीवो, वनप्लस से हो सकता है. Mix Fold 3 का मुकाबला सैमसंग के Samsung Z Fold 5 से हो सकता है. मालूम हो कि सैमसंग ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए इस नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है. (Xiaomi Mix Fold 3)