Tomato Price : बढ़ती महंगाई से मिली राहत! टमाटर के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है ताजा भाव...
टमाटर की कीमतों में तेजी आई है और बढ़ती कीमतों ने गरीबों के साथ ही अमीर परिवारों को भी थाली से टमाटर उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। कई राज्यों में 200 रुपए से पार बिक रहे हैं। लेकिन अब राहत की खबरें आ रही हैं।




रायपुर। टमाटर की कीमतों में तेजी आई है और बढ़ती कीमतों ने गरीबों के साथ ही अमीर परिवारों को भी थाली से टमाटर उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। कई राज्यों में 200 रुपए से पार बिक रहे हैं। लेकिन अब राहत की खबरें आ रही हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
जानकारी के अनुसार, आज रायपुर में थोक बाजारों में टमाटर के दाम 70 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं रिटेल में इसके दाम 90 से 100 रुपए प्रति किलो हैं। टमाटर के बढ़ते दामों में बीच आज रायपुर वासियों को राहत मिली है।
आपको बता दें कि कई राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की खेती में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला था, लेकिन अब टमाटर का आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है।