CG कांग्रेस के लिए रेखचंद जैन ने वोट मांगा, सुंदर नगर में जमकर किया प्रचार, रायपुर नगर निगम सभापति से घर जाकर मिले जैन...




कांग्रेस के लिए रेखचंद जैन ने वोट मांगा
सुंदर नगर में जमकर किया प्रचार
रायपुर नगर निगम सभापति से घर जाकर मिले जैन
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2023 के लिए प्रतिष्ठित सीट रायपुर दक्षिण के लिए पीसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक जगदलपुर के निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित सुंदर नगर में जमकर प्रचार किया। इस दौरान जैन से उनके छात्र जीवन के अनेक सहयोगियों की भेंट हुई।
जैन ने उनसे तथा अन्य वार्डवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को अधिकाधिक मतों से जिताने की अपील की। उन्होने कांग्रेस के पक्ष में बहुमूल्य मतदान कर राज्य की सत्ता पुन: प्रदान करने का आग्रह भी किया।
प्रचार की कड़ी में वे रायपुर नगर निगम सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे से उनके निवास जाकर भेंट की। वार्डो में उन्होने डोर - टू - डोर जाकर प्रचार किया।
प्रचार के दौरान जैन की मुलाकात रायपुर महापौर एजाज ढेबर से हुई जिनसे उन्होने विधानसभा चुनाव व मंगलवार शाम कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के रोड शो की तैयारी को लेकर चर्चा की।
दोपहर बाद पूर्व विधायक जैन कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। वहां पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करने के साथ पार्टी के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शगीर कुरैशी से चुनाव तैयारी को लेकर जानकारी ली।
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर, जगदलपुर से गए सहयोगी निर्मल लोढ़ा, परमजीत जसवाल, यशपाल ठाकुर, एमआइसी सदस्य राजेश राय, गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणि, संतोष सिंह, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद थे।