छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने बॉलीवुड में मचाया धमाल, हिमेश रेशमिया के एल्बम के लिखे गाने…

रायपुर निवासी रचना मिश्रा ने अपनी मेहनत के बल पर अपने सपनों को पंख दिए है. दरअसल रचना मिश्रा ने बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हिमेश रेशमिया के एल्बम के लिए गाने लिखे हैं.

छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने बॉलीवुड में मचाया धमाल, हिमेश रेशमिया के एल्बम के लिखे गाने…
छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने बॉलीवुड में मचाया धमाल, हिमेश रेशमिया के एल्बम के लिखे गाने…

रायपुर। मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. रायपुर निवासी रचना मिश्रा ने अपनी मेहनत के बल पर अपने सपनों को पंख दिए है. दरअसल रचना मिश्रा ने बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हिमेश रेशमिया के एल्बम के लिए गाने लिखे हैं. एल्बम ‘तेरा मेरा नाता’ आज रिलीज हो रहा है. रचना का पहले भी हिन्दी गानों का एल्बम आ चुका है.

शहर के शिवमंदिर वार्ड महादेव घाट रोड निवासी रचना मिश्रा ने बताया कि गीत लिखने का शौक उन्हें शुरू से रहा. उनके पिता अधिवक्ता व नोटरी श्रीनिवास दास आकाशवाणी जगदलपुर के लिए गीत लिखते थे. पिता से प्रेरणा लेकर रचना ने भी गीत लिखने का अभ्यास विवाह के पूर्व ही प्रारंभ किया. विवाह के पश्चात भी यह अभ्यास जारी है.