अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर के कब्जे से 81.520 किलो ग्राम गांजा बरामद।




कवर्धा /मुखबीर के सूचना के अनुसार पण्डरिया की ओर से एक सफेद बोलेरो पीकअप वाहन आते दिखी है जो कि संदीध प्रतीत हो रही है जिसे नाकाबंदी कर थाना कुई कुकदुर के द्वारा रोका गया, वाहन के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सिंह लोधी, पिता जगदीश सिंह लोधी उम्र 30 साल, निवासी मगरोन (बडी मगरोन ) थाना सनौधा जिला सागर म.प्र. का निवासी बताया पीकअप वाहन की तलाशी लि गयी वाहन की चेम्बर से 80 पैकेट गांजा सेलो टेप से लिपटा हुआ मिला जिसकी पहचान कराई गई व मौके पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई, 80 पैकेट गांजा का तौल कराया गया जिसकी कुल वजन 81.520 कि. ग्राम कीमत 410000 रू. एवं बोलेरो पीकअप वाहन, दो नग मोबाईल को जप्त किया गया उक्त आरोपी के विरूध्द पंडरिया ब्लाक के थाना कुकदुर जिला कबीरधाम में अपराध क्रमांक 55/2023 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।