मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दुर्ग शहर में करेंगे रोड शो,पटरी पार क्षेत्र के सिकोला भाठा से रायपुर नाका तक कांग्रेस की रैली...
दुर्ग शहर विधानसभा में वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के पक्ष में वोट मांगने व कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार रोड शो करेंगे




दुर्ग शहर विधानसभा में वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के पक्ष में वोट मांगने व कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार रोड शो करेंगे। इस दौरान धमधा नाका अंडर ब्रिज होते हुए भारत माता चौक सिकोला भाठा होते हुए सीएम बघेल पटरी पार क्षेत्र के सिकोला बस्ती, तितुरडीह, शहीद भगत सिंह स्कूल, सिंधिया नगर, कैलाश नगर होते हुए रायपुर नाका तक के क्षेत्र में वोरा के पक्ष में प्रचार करेंगे। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री बघेल हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग पहुंचेंगे जिसके बाद शहर में रोड शो प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि सीएम पहले भी इंदिरा मार्केट व बाजार क्षेत्र में रोड शो कर चुके हैं सीएम का यह दुर्ग में दूसरा रोड शो होगा जिसे लेकर पटरी पार क्षेत्र व कांग्रेसजनों में भारी उत्साह है।