CG विधानसभा चुनाव बेमेतरा: कलेक्टर श्रीं एल्मा ने मतदाताओं को भेजा नेवता पाती अमंत्रण-पत्र... शत-प्रतिशत की मतदान करने की अपील

CG विधानसभा चुनाव बेमेतरा: कलेक्टर श्रीं एल्मा ने मतदाताओं को भेजा नेवता पाती अमंत्रण-पत्र... शत-प्रतिशत की मतदान करने की अपील
CG विधानसभा चुनाव बेमेतरा: कलेक्टर श्रीं एल्मा ने मतदाताओं को भेजा नेवता पाती अमंत्रण-पत्र... शत-प्रतिशत की मतदान करने की अपील

संजू जैन7000885784
बेमेतरा :विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023  में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय एक और नया प्रयोग  किया है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा नए मतदाताओं को नेवता पाती (निमंत्रण- पत्रभेजकर  परिवार  ईस्ट-मित्र मतदाताओं सहित  मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। लोकतंत्र के इस महायज्ञ से जुड़ने के लिए कलेक्टर की पाती इस बार  ज़िले के मतदाताओं तक पहुँच रही हैं। विभिन्न प्रचार माध्यमों के ज़रिये भी मतदाताओं को आने वाली 17 नवंबर को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ज़िले के सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की। ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने बुलाने के लिए कलेक्टर का पत्र जारी किया गया है। जिला पंचायत सीईओ एवं ज़िला नोडल( स्वीप)  श्रीमती  लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर इस बार सोशल मीडिया के अलावा कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी की और से मतदाताओं को  हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में नेवता पाती और मनुहार  भेजकर  मतदान करने का निमंत्रण दिया  जा रहा है। निष्पक्ष मतदान की जानकारी देने के साथ ही मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता सूची में दर्ज मोबाइल नंबर पर संदेश भेजने का काम स्वीप गतिविधि के तहत शुरू किया जाएगा ।