CG:बेमेतरा आरटीओ विभाग दलालो के कब्जे में,वाहनों के फिटनेस के नाम पर हो रही है जमकर उगाही




दिन दिन भर खड़ा होना पड़ता है वाहन चालक और मालिकों को
जिला परिवहन कार्यालय परिसर मेंइ शाम ढलने के बाद ही हो पाता है अंधेरे में वाहनों का फिटनेस
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बेमेतरा जिला परिवहन कार्यालय में इन दिनों वाहनों के फिटनेस कराने के नाम पर जमकर उगाही हो रही है शाम ढलने के बाद ही वाहनों के फिटनेस का काम हो पाता है कार्यलय पूरी तरह से दलालों के कब्जे में है जिला परिवहन कार्यालय के आसपास अनगिनत लोग आवेदकों से काम करा देने वाले दलालो की भीड़ सहज देखी जा सकती है कुल मिलाकर एक बार फिर दलाल प्रथा चालू हो गया है जबकि पूर्व में ऐसी ही शिकायत होने पर व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कलेक्टर के निर्देश पर हुआ था मगर जिला परिवहन कार्यालाय एक बार फिर अपने पुराने ढर्रे पर संचालित होने लगा है इस संबंध में जब जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो वे कार्यलाय भवन निर्माण के निरीक्षण कार्य में जाने की जानकारी दी गई बताया जाता है कि कार्यालय में भी समय अनुसार अधिकारी नहीं मिलते जबकि कार्यालय भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है ऐसे हालात में समय अनुसार जिला कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला कार्यालय खुलने के प्रारंभ से ही बना हुआ है
गौरतलब हो कि वाहन एजेंसी से सीधे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा कागज लेकर पंजीयन कार्य किया जा रहा है इसी तरह रायपुर दुर्ग भिलाई से वाहन खरीदने वाले जिले के वाहन मालिकों का भी काम कार्यालय में सीधे तौर पर हो जाता है बिना किसी एजेंट के पहुंचने वाले आवेदकों को कार्यालय में पदस्थ कर्मियों के द्वारा कोई सलाह जानकारी नहीं दी जाती जिससे लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है ज्ञात हो कि जिला परिवहन कार्यालय में दिव्यांग तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी वाहन लाइसेंस के लिए जाते हैं जिला परिवहन कार्यालय में फोटो खिंचवाने वाली खिड़की तथा आवेदन लेने वाले खिड़की के माध्यम से कार्यालय का संचालन किया जाता है जहां कोविड नियमो का कहीं कोई पालन होता नजर नहीं आता इस तरह से जिला परिवहन कार्यालय में बड़ी धांधली का काम चल रहा है
वाहन फिटनेस के नाम पर सुबह से लेकर देर शाम तक जिला परिवहन कार्यालय में खड़े रहने वाले वाहन मालिकों से मौके पर पहुंचकर सही जानकारी ली जा सकती है
यात्री बसो का किराया हुआ दुगुना
डीजल एवं पेट्रोल के दरों में कमी आने के बावजूद यात्री बसों का किराया बढ़ा हुआ है बस मालिकों के द्वारा यात्रियों को गंतव्य तक जाने के नाम पर कोट वर्ड से लिखकर यात्रियों को टिकट दी जाती है इससे में यात्रा करने वाले यात्री के बैठने के स्थल से लेकर पहुंचने वाले शहर तक की कोई जानकारी नहीं लिखी रहती और ना ही किराया की राशि दर्ज की जाती है मनमाना किराया वसूला जा रहा है इसके बावजूद जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा अभी तक इस संबंध में बस मालिकों से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है
शिकायत का इंतजार
पर्याप्त स्टाफ की कमी बताकर नियमानुसार कार्यवाही करने में हीरा वाला करने वाले जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा शिकायत का इंतजार किया जाता है जब इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कर्मचारियों का कमी बताकर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होने की जानकारी देकर अपने बचाव में लगे रहे जबकि इनके पूर्व में पदस्थ रहे जिला परिवहन अधिकारियों के द्वारा सतत निगरानी के साथ ही समय-समय पर यात्री बसों की चेकिंग कारवाही निरंतर किया जाता रहा है तब नियमित यात्री बसों का संचालन भी होता था यात्री बसों में कोविड- नियमो का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा है और भेड़ बकरियों की तरह यात्रियों को ढो रहे हैं