बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च.....




बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा किया गया कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च......
जगदलपुर। कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के इमली प्रोसेसिंग यूनिट बस्तर फार्म्स के नए प्रोडक्ट बस्तर सांसद दीपक बैज जी के द्वारा नए इमली प्रोडक्ट्स ब्रिक्स, इमली सॉस का स्प्राउट एंड सैशे पैकेट का लॉन्च किया ।
सांसद बस्तर ने कहा कि इमली प्रोसेसिंग फैक्ट्री के आसपास कई गांव के युवाओं एवं युवतियों को रोजगार मिला जो की खुशी की बात है इस फैक्ट्री से उत्पात किया गया इमली के प्रोडक्ट्स कई राज्यों के बाहर भी बिकने के लिए जा रहा है जो की बस्तर के लिए गौरव की बात है ।
कोशर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज साथ ही प्लांट मैनेजर अजय साहू , बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव शाहनवाज मौजूद थे ।