ब्लॉक जामुल में श्री अरविंद अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किये ध्वजारोहण

ब्लॉक जामुल में श्री अरविंद अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किये ध्वजारोहण

बेमेतरा(जामुल):छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक जामुल में स्वतंत्रता दिवस के पावन बेला में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के करकमलों से ब्लॉक जामुल में ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष ताम्रकार जी एवम् विशेष अतिथि संभागीय अध्यक्ष छगन साहू जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखराम बंछोर,सिविल सर्जन डॉ पी बालकिशोर रहे ,


ब्लॉक जामुल के कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारियों एवम्  सदस्यों को ससम्मान नियुक्ति पत्र ब्लॉक जामुल के रावण भाठा जामुल में प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा वितरण किया गया । मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पत्रकार साथी अपने कर्तव्यो का निर्वहन उत्साह पूर्वक करते है 


निरंतर सामाजिक कार्यों में जुड़े प्रबुद्ध जनो का सम्मान सॉल एवम् श्रीफल से किया गया।

*दुर्ग जामुल इकाई ने किया* 
*प्रदेश अध्यक्ष का आत्मीय अभिनंदन श्री अरविंद अवस्थी ने ब्लाक इकाई जामुल को दिया धन्यवाद*


कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पार्षद चंदन गुप्ता एवम् जिला सचिव प्रदीप सिंह के मार्ग दर्शन में किया गया । आभार ब्लॉक अध्यक्ष प्रिया गुप्ता द्वारा किया गया , कार्यक्रम में ब्लॉक जामुल के पत्रकार साथी ओंकार निर्मलकर , दिनेश निर्मालकर, विकास गुप्ता, होमी छबड़ा, राजू साहू, गज्जू साहू, विजय जैन ,प्रशांत कश्यप  , रिद्धि गुप्ता,दुष्यंत, वीरेंद्र, रंजय बोश, दिनेश देवांगन, हेमंत दिवाकर, आशीष मिश्रा, तनिष एवम् नागरिक गण उपस्थित रहे ।