मिशन किट ग्रुप द्वारा जरूरतमंद तक पहुंचाई राशन सामग्री




भीलवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते पिछले करीब 2 माह से पूरे भीलवाड़ा में जनता को लॉक डाउन से समस्या का काफी सामना करना पड़ रहा है, जो गरीब लोग हैं, उनका घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है, इसी के चलते मिशन किट ग्रुप द्वारा जरूरतमंद तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है, मिशन किट यह ग्रुप मुस्लिम युवा भाईयों द्वारा शुरू किया गया और इस ग्रुप के माध्यम से 55 लोगों की मदद से चंदा इकट्ठा करके जरूरतमंद तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यह काम युवा भाइयों द्वारा आपस में चंदा करके ही किया जा रहा है, जिसकी मदद से जरूरतमंद तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जो काफी जरूरतमंद ओर परेशान है बेसहारा है उन तक पहले राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है। किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो शक्कर, 500 ग्राम तेल, 500 ग्राम चने की दाल, 500 ग्राम मसूर की दाल, 1 नमक की थैली, 1 टोस की थैली, मिर्ची, धनिया, हल्दी, चाय की पत्ती, 1 साबुन की बट्टी आदि जरूरत के समान मौजूद है, यह सामग्री जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है।