प्रमिला श्यामले बनी प्रतिभागी, नगर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया आगाज




प्रकृति के संरक्षण के दिशा में हरेली पर्व पर किया गया पौधा जगाबो महाअभियान की शुरूआत
हरेली त्यौहार पर कृषि उपकरण एवं बैल जोड़ी का किए विधिवत पूजा कर गुड़ एवं चारा देकर मनाए हरेली त्यौहार
बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत में हरेली तिहार के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रमिला श्यामले व उपाध्यक्ष अमित यादव , सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र द्विवेदी & बिधायक प्रतिनिधि सुमन्त गुप्ता , पार्षद - शिवशंकर यादव , पार्षद दिनेश दुबे , पार्षद जसिंता खाखा , पार्षद संगीता दास, एल्डर मैन - ललिता राजवाड़े , एल्डर मैन सब्बीर आलम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमलदिप मिंज , सब इंजीनियर प्रकास रंजन कुमार , लेखापाल राजीव रंजन श्रीवास्तव , राजस्व निरीक्षक सुधीर श्रीवास , रामप्रसाद कुशवाहा , भारत भूषण सिंह , लिपिक मंगल सिंह मरकाम , उपेन्द्र सिंह , संतोष श्रीवास , दीपक दुबे , संतोष प्रजापति , सावंत चौबे , देवसाय , उपेन्द्र मेहता , नारंगे , संजय सिंह , रामखेलावन , राजेश्वर श्रीवास , राजाराम , लापसी , सहित नगर पंचायत के साभी कर्मचारी सामिल होकर बैल जोड़ी एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों ने पौधा रोपण कर पौधा जगाबों महाअभियान, ’प्रेम से परिवर्तन’ का शुभारंभ किया। साथ ही नगर में जनप्रतिनिधियो ने पारंपरिक खेल कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज किए ।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव ने नगरवासियो को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा में हरेली सावन " अमावस्या" के दिन प्रथम तिहार के रूप में मनाया जाता है। लोग अपनी लोक संस्कृति और पर्व को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रयासों से इन लोक पर्वों के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इन्हें नई दिशा प्रदान की जा रही है।
जनप्रतिनिधियो ने एसएलआरएम् सेंटर में उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना एवं बैल जोड़ी को गुड़ एवं चारा खिलाकर हरेली तिहार मनाया।
सीएमओ अमलदिप मिंज ने कहा कि हरेली के दिन से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो रही है, जिसमें आप सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा अपना और अपने नगर का नाम रौशन करें।