18 को धमतरी में जिला स्तरीय सेन जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह....प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया होंगी शामिल

18 को  धमतरी में जिला स्तरीय सेन जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह....प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया होंगी शामिल
18 को धमतरी में जिला स्तरीय सेन जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह....प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया होंगी शामिल

मनीष सेन

छत्तीसगढ़ धमतरी....सर्व सेन समाज जिला धमतरी के तत्वाधान में इस वर्ष भी जिला स्तरीय संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 अप्रैल को हरदिहा साहू समाज भवन परिसर रत्नाबाँधा रोड धमतरी में किया गया है।जिसमें जिले के प्रभारी एवं महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेड़िया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी....

मंगलवार को धमतरी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सेन जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के सम्बंध में जानकारी देते हुए सर्व सेन समाज जिला धमतरी के संरक्षक मोहित सेन, खिलावन श्रीवास एवं सचिव भगवानी राम शांडिल्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे संत शिरोमणि सेन महाराज एवं इष्टदेव बजरंग बली के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना के साथ होगा।ततपश्चात डीजे के साथ बाइक रैली हरदिहा साहू समाज भवन से निकलेगी। जो रत्नाबाँधा चौक होते हुए अम्बेडकर चौक से मां विन्ध्वासिनी मंदिर, सदर बाजार घड़ी चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। पश्चात लोक गायक हिमेन्द्र सेन एवं उनके कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 1 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, दिव्यांगजन सलाहकार आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, प्रान्त नाई सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन, केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, एवं प्रान्त नाई सेन समाज के प्रदेश महासचिव पुनीत राम सेन का आगमन होगा।अध्यक्षता सर्व सेन समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन करेंगे....

उन्होंने बताया कि सेन जयंती के अवसर पर प्रशासनिक, सामाजिक,और शिक्षा के क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान रखने वाले समाज के प्रतिभाओं, छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों की सहपरिवार उपस्थिति अनिवार्य किया गया है।जिला के सभी सेलून दुकाने, गवई कार्य सहित अन्य सम्बंधित प्रतिष्ठाने पूर्णतः बन्द रहेंगे।सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से अवकाश लेकर कार्यक्रम में सहभागिता देने की अपील की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने जिलाध्यक्ष अध्यक्ष धनसिंह सेन, सरंक्षक भीखम सेन, उपाध्यक्ष दौलत राम सेन, खिलेश सेन, रवि कुमार कौशल, शेखन सेन,चन्द्रहास श्रीवास ,सलाहकार रामगोपाल सेन, प्रवक्ता कमलनारायण शांडिल्य, सहसचिव ईश्वर सेन, कोषाध्यक्ष सेवकराम सेन, प्रांतीय प्रतिनिधि नारायण सेन ,सेलून संघ धमतरी देबुराम शांडिल्य, यशवंत शांडिल्य ,आनन्द शांडिल्य, टिकेंद्र सेन सहित तमाम सभी पदाधिकारी और सदस्यगण जुटे हुए हैं।