Pakistan's Chandrayaan Viral Video: भारत के चंद्रयान को टक्कर देने पकिस्तान ने लॉन्च किया अपना चंद्रयान, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Pakistan's Chandrayaan Viral Video: Pakistan launched its Chandrayaan to compete with India's Chandrayaan, you will laugh after seeing the sight - watch funny video... Pakistan's Chandrayaan Viral Video: भारत के चंद्रयान को टक्कर देने पकिस्तान ने लॉन्च किया अपना चंद्रयान, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




Pakistan's Chandrayaan Viral Video:
नया भारत डेस्क : भारत में चंद्रयान की लॉन्चिंग ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. इस इवेंट के बाद भारत का रुतबा दुनियाभर में बढ़ गया। दुनिया में भारत की शक्ति में इजाफा हो रहा है। भारत दिन ब दिन स्पेस की दुनिया में अपना नाम बनाता जा रहा है। अब बात करेंगे कंगाली की कगार पर आए पाकिस्तान की। भारत ने तो च्रंदयान लॉन्च किया तो भला पाकिस्तान पीछे कैसे रहेगा? वैसे भी भारत का ये पड़ोसी देश हमारी देखा-देखी करने से बाज नहीं आता।अब जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो पाकिस्तान ने भी अपनी लॉन्चिंग कर डाली। (Pakistan's Chandrayaan Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसे पाकिस्तान के चंद्रयान की लॉन्चिंग बताकर शेयर किया गया। इसमें कई लोग कपड़े के रॉकेट को उड़ाते नजर आए। इस एयर बैलून की लॉन्चिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। (Pakistan's Chandrayaan Viral Video)
बेहद मजेदार है वीडियो-