Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रानू मंडल ने उड़ाया मजाक! कहा- यह गाना लता-फता का नहीं..., फिर यूज़र्स ने कहा कुछ ऐसा....
Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar Said- This song is not of Lata-Fata, then the users said something like this…. Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रानू मंडल ने उड़ाया मजाक! कहा- यह गाना लता-फता का नहीं..., फिर यूज़र्स ने कहा कुछ ऐसा....




Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar :
नया भारत डेस्क : रेलवे स्टेशन पर दो वक्त की रोटी के लिए गाना गाने वाली रानू मंडल देखते ही देखते इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री तक से बुलावा आ गया। काफी लंबे समय तक इंडस्ट्री में रहने के बाद एक बार फिर रानू मंडल अपनी पुरानी जिंदगी जी रही है। (Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar)
लेकिन एक बार फेमस होने के बाद से रानू मंडल को आज सब जानते हैं। आए दिन उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। रानू मंडल एक समय फर्श से अर्श तक पहुंची। लेकिन अपने घमंड की वजह से वापस अर्श से फर्श पर पहुंच गई। हालांकि रानू मंडल आज भी कोशिश करती रहती है। उनके वीडियो सामने आते रहते हैं। (Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar)
हाल ही में उनका जो वीडियो सामने आया है जिसने एक बार फिर रानू मंडल (Ranu mandal) को सुर्खियों में ला दिया है। इस बार उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर (lata mangeshkar) का मजाक उड़ाया है इस वजह से फैंस रानू मंडल को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें रानू मंडल का गाना गाती है। जिसके बारे में वह कहती है कि यह किसी लता फता ने नहीं गाया है। (Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar)
रानू मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है, लोग उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। जिस गाने को लेकर रानू ट्रोल हो रही है वह 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का है। इसे मोहम्मद रफी और आशा भोसलें ने गाया था। जिसके बाद रानू मंडल एक और गाना गाना शुरू कर देती है। (Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar)
यूजर्स ने यह तक कह दिया है कि लता जी का गाना गाकर ही तुम फेमस हुई हो और उनके विषय में ही ऐसी बातें कर रही हो कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि तुम्हारे घमंड ने ही तुम्हें इतना नीचे पहुंचाया है। आपको बता दें कि एक समय रानू मंडल हिमेश रेशमिया के साथ काम करती हुई नजर आई थी। (Ranu Mandal made fun of Lata Mangeshkar)