Video: स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर कर दिया हमला, मगर अगले सेकंड फ्रेम में जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए होश ...देखे विडियो

Video: Street dog attacked the child, but what happened in the next second frame blew everyone's senses ...Watch video

Video: स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर कर दिया हमला, मगर अगले सेकंड फ्रेम में जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए होश ...देखे विडियो
Video: स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर कर दिया हमला, मगर अगले सेकंड फ्रेम में जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए होश ...देखे विडियो

Viral Video: 

 

एक स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. मगर अगले सेकंड फ्रेम में जो कुछ देखने को मिला किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. वीडियो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक फैमिली आराम से घर के बाहर बैठी हैं. इसमें एक महिला हैं और चार बच्चे हैं. करीब में पालतू डॉगी भी नजर आ रहा है और थोड़ी दूर पर एक अन्य महिला भी है.

स्ट्रीट डॉग ने कर दिया हमला

एक बच्चा थोड़ा दूर जाकर खेलने लगा. हालांकि तभी जो हुआ शायद ही किसी को अंदाजा हो. दरअसल बच्चे के थोड़ा दूर जाते ही एक स्ट्रीट डॉग ने उसपर हमला कर दिया. वो बच्चे को नीचे गिराकर नुकसान पहुंचाने ही वाला था कि तभी गोली की रफ्तार से पहुंचे पालतू डॉगी ने उसे ऐसा पटका कि यकीन नहीं होता है.

यहां देखें वीडियो