Viral Video: रोड पर चलती कार से दखते ही देखते चंद सेकेंड में गिरी बच्ची, देखकर सहम गई इंटरनेट की पब्लिक; देखें वीडियो...

Viral Video: On seeing the moving car on the road, the girl fell in a few seconds, the Internet public was shocked to see; Watch video... Viral Video: रोड पर चलती कार से दखते ही देखते चंद सेकेंड में गिरी बच्ची, देखकर सहम गई इंटरनेट की पब्लिक; देखें वीडियो...

Viral Video: रोड पर चलती कार से दखते ही देखते चंद सेकेंड में गिरी बच्ची, देखकर सहम गई इंटरनेट की पब्लिक; देखें वीडियो...
Viral Video: रोड पर चलती कार से दखते ही देखते चंद सेकेंड में गिरी बच्ची, देखकर सहम गई इंटरनेट की पब्लिक; देखें वीडियो...

 Internet Viral Video :

 

इस सोशल मीडिया वायरल वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूर्वी चीन के निंगबो शहर में कुछ ऐसी ही घटना घटी, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर एक बच्ची चलती कार से गिर जाती है. गनीमत ये रही कि राहगीरों की नजर बच्ची पर पड़ गई और उन्होंने फौरन उसे गोद में उठा लिया. बच्ची को ज्यादा चोट तो नहीं आई है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स मासूम के मां-बाप को जरूर कोस रहे हैं, जो बेखबर होकर वहां से निकल पड़ते हैं. ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के मुताबिक, यह घटना शंघाई के दक्षिण में पूर्वी चीन के निंगबो शहर में एक ट्रैफिक चौराहे पर हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेड सिग्नल होने पर कारें कतार में खड़ी हो जाती हैं. ग्रीन सिग्नल होते ही जैसे की सफेद रंग की कार आगे बढ़ती है.

वीडियो में देखिए, जब चलती कार से गिर गई बच्ची