Dance VIRAL-NEWS: बच्चे ने मोहल्ले में निकलकर दिखाया ऐसा डांस, स्टेप देख दीवाने हुए लोग- देखें विडियो...

Dance VIRAL-NEWS: The child came out in the locality and showed such a dance, people went crazy after seeing the step - watch the video... Dance VIRAL-NEWS: बच्चे ने मोहल्ले में निकलकर दिखाया ऐसा डांस, स्टेप देख दीवाने हुए लोग- देखें विडियो...

Dance VIRAL-NEWS: बच्चे ने मोहल्ले में निकलकर दिखाया ऐसा डांस, स्टेप देख दीवाने हुए लोग- देखें विडियो...
Dance VIRAL-NEWS: बच्चे ने मोहल्ले में निकलकर दिखाया ऐसा डांस, स्टेप देख दीवाने हुए लोग- देखें विडियो...

Dance VIRAL-NEWS: 

 

नया भारत डेस्क : कुछ डांस वीडियो इतनी ज्यादा शानदार होते हैं कि वह सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो जाते हैं। आज भी हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने वाले हैं जिसे देखने के बाद आपका भी डांस करने का मूड बन जाएगा इस डांस वीडियो में कोई खास डांसर नहीं या फिर कोई सेलिब्रिटी नहीं या फिर कोई ओल्ड ऐज भी नहीं, बल्कि एक बच्चा अपने डांस से सोशल मीडिया पर आग लग रहा है। और सबको अपना दीवाना बना रहा है लोग इस वीडियो को देख देख कर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं लिए आपको भी उसे वीडियो के बारे में बताते हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

बच्चों ने जीता दिल

वायरल हो रहे इस खास वीडियो में दो बच्चे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चे कमाल का डांस कर रहे हैं वह ऐसे डांस कर रहे हैं, जैसे उन्हें हर एक स्टेप याद हो जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहे हैं वीडियो में आप सुन सकते हैं कि बच्चे हरियाणवी गाने पर डांस कर रहे हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

यह गाना और डांस का कॉन्बिनेशन काफी ज्यादा मजेदार लग रहा है, दोनों बच्चे स्कूल यूनिफार्म पहन कर सड़क पर डांस कर रहे हैं, हालांकि वीडियो उनके घर के बाहर का ही लग रहा है और बच्चों में जो कॉन्फिडेंस लेवल करने का उसको भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

देखें विडियो-