CG- सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अपमान VIDEO: धुंआ उड़ाते हुए मूर्ति तक पहुंचा बदमाश... नेताजी की प्रतिमा के मुंह में सिगरेट... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
Viral Video, Minor boy insulted statue of Netaji Subhash Chandra Bose, Cigarette in mouth of Netaji statue, Bilaspur, Chhattisgarh




Viral Video, Minor boy insulted statue of Netaji Subhash Chandra Bose, Cigarette in mouth of Netaji statue
Bilaspur, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नाबालिक युवक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास आपत्तिजनक हरकत करते दिखाई दे रहा है. वीडियो बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लड़का सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ाते सीढ़ियों से उनकी प्रतिमा तक पहुंच गया और उनके मुंह पर सिगरेट का धुआं फूंक दिया. नेताजी की प्रतिमा को भी सिगरेट पिलाने की कोशिश भी कर रहा है.
वीडियो में बदमाश लड़का सरकंडा के सीपत चौक में लगाए गए सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ा रहा है. सरकंडा में रहने वाला 17 साल का लड़का शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने यह हरकत की है. वीडियो में लड़का नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए बनाए गए सीढ़ियों से उनकी प्रतिमा के पास पहुंच गया है और सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ा रहा है.
बदमाश लड़का नेताजी की प्रतिमा को भी सिगरेट पिलाने का प्रयास करते हुए उनके मुंह पर धुआं उड़ा रहा है. इस वीडियो को बनाते समय कोई बोल रहा है कि भाई आज मूड में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक युवक सीपत चौक में सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा के पास आपत्ति जनक हरकत करते दिखाई दे रहा है.युवक को थाना सरकंडा लाया गया है.युवक नाबालिग है उसके परिजनों को चेतावनी दी गई है.