Social media Viral video : ट्रेन के सामने पटरी पार कर रहे थे यात्री, ऐसा क्या हुआ जो देख कर सब के रोंगटे हो गये खड़े ...देखे विडियो...
Social media Viral video : Passengers were crossing the tracks in front of the train, what happened that made everyone go hairless on seeing this...watch the video... Social media Viral video : ट्रेन के सामने पटरी पार कर रहे थे यात्री, ऐसा क्या हुआ जो देख कर सब के रोंगटे हो गये खड़े ...देखे विडियो...




Social media Viral video :
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक ट्रेन बीच रास्ते में खड़ी दिखाई दे रही है. इस दौरान कुछ यात्री स्टेशन पहुंचने से पहले ही समय बचाने के लिए मौके का फायदा उठाकर ट्रेन से वहीं उतरने लगते हैं. इस बीच सामने से दूसरी पटरियों पर एक तेज रफ्तार ट्रेन आती नजर आती है. ट्रेन आते देखने के बावजूद कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर सामान ढोते हुए रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं. इस बीच मौका देख एक महिला आनन-फानन में पटरी पार कर यहां से वहां सामान निकालने में लगी रहती है. इस महिला की किस्मत अच्छी थी कि महिला ठीक समय पर रूक जाती है, नहीं तो कोई बड़ा हादसा घट सकता था. वीडियो में ट्रेन महिला के काफी करीब से गुजरती हुई नजर आ रही है. इस बीच अपने इतनी करीब से ट्रेन निकलते देख महिला घबराकर परिवार के साथ नीचे जमीन पर बैठ जाती है. इस वीडियो को देख इंटरनेट पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे है.
यहां देखें वीडियो :