Bike Stunt Ka Video: एक-दो नहीं बल्कि बाइक पर सवार हो गए 10 लोग, फिर दिखाने लगे ऐसा स्टंट यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो...
Bike Stunt Ka Video: Not one or two but 10 people rode on the bike, then they will not believe such stunts - watch the video ... Bike Stunt Ka Video: एक-दो नहीं बल्कि बाइक पर सवार हो गए 10 लोग, फिर दिखाने लगे ऐसा स्टंट यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो...




Bike Stunt Viral Video:
दुनियाभर में स्टंट के शौकीन लोग होते हैं. मौका मिलते ही ऐसे लोग खतरनाक से खतरनाक स्टंट को तुरंत परफॉर्म कर देते हैं. कुछ लोग बाइक और कार के साथ भी सड़कों पर स्टंट करते देखे जाते हैं. हालांकि, कभी-कभार स्टंट करना लोगों के लिए काफी खतरनाक भी साबित हो जाता है. सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक बाइक पर 10 लोग बैठकर राइड का आनंद ले रहे हैं. जिसने भी इस दौरान सड़कों पर उन्हें देखा उनकी आंखे फटी की फटी रह गईं. वीडियो अब तेज गति से वायरल हो रहा है. (Bike Stunt Ka Video)
एक बाइक पर 10 बंदे
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर कितने सारे लोग सवार हैं. आपने आमतौर पर एक बाइक पर तीन लोग ही देखे होंगे. लेकिन इस वीडियो में जैसे-तैसे ड्राइवर को मिलाकर 10 लोग बाइक पर बैठ गए हैं. इतना ही नहीं बाइक भी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है. सड़क पर अन्य गाड़ियों में बैठे लोग बस एक टक इन लोगों को निहारते रह गए. स्टंट करने वाले लड़कों को इस दौरान न तो पुलिस का खौफ लगा और न ही अपने जीवन का. (Bike Stunt Ka Video)
काफी खतरनाक हो सकता था स्टंट करना
जिस तरह से 10 लड़के बाइक पर सवार होकर धूम मचा रहे हैं वो उनके लिए काफी जोखिम भरा भी हो सकता था. सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी बात की चिंता जाहिर कर रहे हैं.इसे ba.ljeet7175 नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. (Bike Stunt Ka Video)