Mazdoor Ka Video: मालिक ने सेलिब्रेट किया मजबूर का बर्थडे, नज़ारा देख खुशी का ठिकाना ना रहा- देखे वीडियो...

Mazdoor Ka Video: The owner celebrated Majboor's birthday, seeing the sight, there was no place for happiness - watch the video... Mazdoor Ka Video: मालिक ने सेलिब्रेट किया मजबूर का बर्थडे, नज़ारा देख खुशी का ठिकाना ना रहा- देखे वीडियो...

Mazdoor Ka Video: मालिक ने सेलिब्रेट किया मजबूर का बर्थडे, नज़ारा देख खुशी का ठिकाना ना रहा- देखे वीडियो...
Mazdoor Ka Video: मालिक ने सेलिब्रेट किया मजबूर का बर्थडे, नज़ारा देख खुशी का ठिकाना ना रहा- देखे वीडियो...

Mazdoor Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में गैराज में काम करने वाले एक लड़के का वीडियो जमकर देखा जा रहा है, जिसमें मालिक ने लड़के का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया. मगर जब लड़के ने ये सब देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा है. वो भावुक हो गया और मालिक का ऐसा व्यवहार देखकर उसके आंसू तक निकल आए. मजबूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाला ये वीडियो इतना खूबसूरत है कि कुछ ही समय में हजारों व्यूज बटोर चुका है और नेटिजन भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Birthday Celebration)

मालिक ने सेलिब्रेट किया बर्थडे

वीडियो देखकर मालूम होता है कि लड़का गैराज में काम करता है. उसे अपना बर्थडे याद नहीं है, मगर मालिक को सबकुछ याद है. उसने लड़के को पता चले बिना चुपके से उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया. चुपचाप केक मंगवाया गया और दूसरी चीजों का भी इंतजाम किया गया. मजेदार है कि लड़के को अभी तक इसकी जरा भी भनक नहीं लगी. बेचारा अपने काम में लगा रहा. मगर तभी मालिक ने उससे कोल्ड ड्रिंक की बड़ी बोतल मंगवाई और जल्द आने के लिए कहा. इधर लड़का दौड़कर मालिक का काम पूरा करने पहुंच गया. (Birthday Celebration)

केक देखकर भावुक हो गया लड़का

फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि लड़का जब दौड़कर वापस आया तो गैराज का नजारा बिल्कुल बदला हुआ था. सामने एक बड़ी सी टेबल रखी थी और उसपर बर्थडे केक रखा हुआ. लड़के की समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा किया है. मगर मालिक ने जब बताया कि आज उसका बर्थडे और केक भी उसी के लिए मंगवाया गया है. इतना सुनकर लड़का भावुक हो गया. वो मुस्कुराता है और फिर केक की तरफ देखता है. कोल्ड ड्रिंक अभी भी उसके हाथ में है. मगर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. लड़के के आंसू तक निकल आए. फिर भी खुशी-खुशी कैंडल में फूंक मारता है और मालिक ताली बजाकर उसके बर्थडे की खुशी मनाता है. (Birthday Celebration)

यहां देखें वीडियो-