कोई भगोड़ा तो कोई फरार, इन 50 लोगों ने देश को लगाया चूना, पहले नंबर पर है ये शख्स ....
देश को चुना लगाने वालों की लिस्ट लम्बी है। वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को टॉप-50 विलफुल डिफॉल्टर्स का डाटा पेश किया है, जिनके उपर तमाम सारे बैंक के 87,295 करोड़ रुपए बकाया है।




नई दिल्ली। देश को चुना लगाने वालों की लिस्ट लम्बी है। वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को टॉप-50 विलफुल डिफॉल्टर्स का डाटा पेश किया है, जिनके उपर तमाम सारे बैंक के 87,295 करोड़ रुपए बकाया है। देश के बैंकों का पैसा लेकर भागे कर्जदारों की लिस्ट लंबी है। इसमें सबसे ऊपर मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत सिंह कराड़ ने ये आंकड़ा राज्यसभा में शेयर किया।
राज्यसभा में जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने बताया कि मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स सहित टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टरों पर बैंकों का 87,295 करोड़ रुपये का बकाया है। राज्य मंत्री ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि इन जान-बूझकर कर्ज न चुकाने वालों में से टॉप-10 पर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCB) का 40,825 करोड़ रुपये बकाया है।
मेहुल चोकसी सबसे बड़ा डिफॉल्टर
राज्यसभा में जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने बताया कि मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स सहित टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टरों पर बैंकों का 87,295 करोड़ रुपये का बकाया है। राज्य मंत्री ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि इन जान-बूझकर कर्ज न चुकाने वालों में से टॉप-10 पर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCB) का 40,825 करोड़ रुपये बकाया है।
बीते पांच सालों का आकंड़ा पेश करते हुए वित्त राज्य मंत्री भागवत सिंह कराड़ ने कहा कि एससीबी ने इस अवधि में 10,57,326 करोड़ रुपये की कुल राशि माफ भी की है। इसके बावजूद इसका इतना बकाया है। इसके साथ ही इन जान-बूझकर कर्ज न चुकाने वालों में भगोड़े मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्टर है, जिस पर बैंकों का 8,738 करोड़ रुपये बकाया है।
टॉप-10 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट
कंपनी का नाम बकाया
गीतांजलि जेम्स लिमिटेड 8,738 करोड़ रुपये
एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड 5,750 करोड़ रुपये
आरईआई एग्रो लिमिटेड 5,148 करोड़ रुपये
एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड 4,774 करोड़ रुपये
कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड 3,911 करोड़ रुपये
रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड 2,894 करोड़ रुपये
विनसम डायमंड्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड 2,846 करोड़ रुपये
फ्रॉस्ट इंटरनेशनल लिमिटेड 2,518 करोड़ रुपये
श्री लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड 2,180 करोड़ रुपये
जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 2,066 करोड़ रुपये