13 की मौत: भीषण हादसा... उफनती नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस... अब तक 13 शव बरामद... 50 से ज्यादा थे सवार... मच गई चीख-पुकार....
Bus Accidnet, 13 dead, bus full of passengers fell in the river, 13 bodies recovered Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले की सीमा पर 50 से ज्यादा यात्रियों से बस नर्मदा नदी में गिर गई है. यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी. हादसे में 13 यात्रियों की जान चली गई है, जबकि 15 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है. बस जिले के खलघाट में अनियंत्रित होकर नर्मदा में जा गिरी. हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ. यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है. घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है.




Bus Accidnet, 13 dead, bus full of passengers fell in the river, 13 bodies recovered
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले की सीमा पर 50 से ज्यादा यात्रियों से बस नर्मदा नदी में गिर गई है. यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी. हादसे में 13 यात्रियों की जान चली गई है, जबकि 15 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है. बस जिले के खलघाट में अनियंत्रित होकर नर्मदा में जा गिरी. हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ. यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है. घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है.
जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वो दो जिलो धार और खरगोन की सीमा पर बना है. आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है. खरगोन से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं. सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में यात्रियों से भरी बस गिर पड़ी. बस इंदौर से पुणे जा रही थी. महिलाओं- बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. धामनोद के खलघाट में बस टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिरी.
यह पुल पुराना बताया जा रहा है. बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है. बताया जा रहा है कि पुल पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. नर्मदा में धारा तेज होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है.