SSC GD Physical Test Date: एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी… कब तक आ सकती है फिजिकल एग्जाम की तारीख ? यहां पढ़ें नया अपडेट…

SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। यह प्रवेश पत्र ssc official website ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। यहां देखें क्या मांगी है योग्यता...

SSC GD Physical Test Date: एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी… कब तक आ सकती है फिजिकल एग्जाम की तारीख ? यहां पढ़ें नया अपडेट…
SSC GD Physical Test Date: एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी… कब तक आ सकती है फिजिकल एग्जाम की तारीख ? यहां पढ़ें नया अपडेट…

SSC GD Physical Test Date : जैसा कि आप सब जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी अर्थात स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी की परीक्षा को 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 तक आयोजित करवाया गया था एवं हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 को घोषित किया गया जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं इस परीक्षा में लगभग 2,85,201 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है एवं अब उन्हें शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्हें जल्द से जल्द एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं |(SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

 

हम आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए एसएससी जीडी के परीक्षा परिणाम को 25 मार्च 2022 शनिवार को घोषित किया गया और इस परीक्षा में लगभग 253544 पुरुष उम्मीदवारों ने एवं लगभग 31657 महिला उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है और इन्हें जल्द से जल्द शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) हेतु बुलाया जा सकता है एवं एसएससी जीडी के इस शारीरिक परीक्षण हेतु उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र दिल्ली, इलाहाबाद, आदि जैसे बड़े शहरों में बनाए गए हैं और यदि आप एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ ध्यान पूर्वक बने रहें :-(SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

 

एसएससी जीडी हेतु चिकित्सक जांच बिंदु (SSC GD Physical Test) 

हम आपको बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को निरीक्षण में निम्नलिखित सिद्धांतों पर खरा उतरना अनिवार्य है तथा कुछ निरीक्षण कर्ताओं के बिंदु निम्नलिखित हैं :-

  • एसएससी जीडी परीक्षा हेतु उम्मीदवार को पर्याप्त रूप से बुद्धिमान होना चाहिए | 
  • उम्मीदवारों के कान और नाक अच्छे होने चाहिए अर्थात उनमें कोई रोग नहीं होना चाहिए | 
  • उम्मीदवारों की आंखें अच्छी होनी चाहिए एवं उसकी आंखें उज्ज्वल, स्पष्ट और बिना किसी स्पष्ट भेंगापन, निस्टागमस या अन्य असामान्यता के साथ हैं | 
  • उम्मीदवार की नेत्रगोलक की गति सभी दिशाओं में पूर्ण और मुक्त होनी चाहिए | 
  • उम्मीदवार का भाषण बिना किसी बाधा के होना चाहिए अर्थात उसके बोलने की विधा अच्छी होनी चाहिए | 
  • उम्मीदवार के सभी जोड़ों जी सही प्रक्रिया हो एवं स्वतंत्र हैं | 
  • उम्मीदवारों के पैर एवं हाथ की उंगलियां अच्छी होनी चाहिए एवं उसे कोई जन्मजात विकृति या दोष नहीं हो | 
  • उम्मीदवार के घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आंखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए | 
  • उम्मीदवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्णता स्वस्थ होना चाहिए एवं अन्य जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं | (SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

 

एसएससी जीडी परीक्षा 2022 वैकेंसी डिटेल (SSC GD Physical Test – Vacancy Details)(SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

 

 

हम आपको बता दें कि हाल ही में जारी किए गए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी के परीक्षा परिणाम में लगभग 2,85,201 उम्मीदवार उत्तरी हो चुके हैं जबकि लगभग 25,271 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसीलिए अब फिजिकल टेस्ट एवं अन्य टेस्टों में उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा तथा एसएससी जीडी परीक्षा 2022 में उम्मीदवारों का पद अनुसार विवरण निम्नलिखित है :- (SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

 

क्र सं पाठ्यक्रम वैकेंसी
1 सीमा सुरक्षा बल लगभग 7545 पद
2 एस एस एफ लगभग 240 पद
3 ए आर लगभग 3785 पद
4 आइटीबीपी लगभग 1431 पद
5 एस एस बी लगभग 3806 पद
6 एसआरपीएफ जीरो पद
7 सीआईएसफ लगभग 8464 पद
???? कुल 25,271 पद

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डीटेल्स (SSC GD Physical Test Details)

#एसएससी जीडी परीक्षा हेतु शारीरिक मानक परीक्षण / पीएसटी :-(SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

  • पुरुष उम्मीदवारों हेतु : For male candidates :- 
  •  
क्र सं Candidate Category/ उम्मीदवारों की श्रेणी Height/ ऊंचाई (सीएमएस में) Chest/ छाती (सीएमएस में)
1 केवल सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग General / OBC 170 81
2 अनुसूचित जाति (एससी) / SC 170 81
3 अनुसूचित जनजाति (एसटी) / ST 165 76
SSC GD Physical Test
  • महिला उम्मीदवारों हेतु : For female candidates :- (SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)
क्र सं Candidate Category/ उम्मीदवारों की श्रेणी Height/ ऊंचाई (सीएमएस में) Chest/ छाती (सीएमएस में)
1 केवल सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग General / OBC 157 —–
2 अनुसूचित जाति (एससी) / SC 155 —–
3 अनुसूचित जनजाति (एसटी) / ST 155 —–

#एसएससी जीडी परीक्षा हेतु दौर परीक्षण :- 

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए रेस / दौड़ विवरण :- (SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)
क्र सं उम्र दौड़
1600 मीटर
लंबी छलांग ऊँची छलांग
1 पुरुष के लिए एसएससी जीडी का रनिंग टाइम – 31 साल तक 6 मिनट 14 फीट 3’9″
2 31 से 40 वर्ष से ऊपर की आयु से 7 मिनट 13 फीट 3’6″
3 40 साल से ऊपर 8 मिनट 12 फीट 3’3″
SSC GD Physical Test
  • महिला उम्मीदवार के लिए रेस / दौड़ विवरण :-
क्र सं उम्र दौड़
1600 मीटर
लंबी छलांग ऊँची छलांग
1 महिला के लिए एसएससी जीडी का रनिंग टाइम 31 साल तक 08 मिनट 10 फीट 3′
2 31 से 35 वर्ष से ऊपर की आयु से 09 मिनट 09 फीट 2’9″

एसएससी जीडी परीक्षा हेतु कद की लंबाई (SSC GD Physical Test Height)

क्र.सं. श्रेणी पुरुष महिला 
1 सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार 170 157
2 एसटी उम्मीदवार 162.5 150
3 अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा तथा नक्सल/वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के उत्तर-पूर्वी राज्यों के अधिवास वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार 160 147.5
4 कुमाऊंनी, गढ़वाली, डोगरा, मराठों श्रेणियों से संबंधित और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों के अधिवास वाले उम्मीदवार 165 155
5 अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा उत्तर पूर्वी राज्यों के अधिवास वाले उम्मीदवार 162.5
 

 

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डीटेल्स अवलोकन (SSC GD Physical Test Details Overview) SSC GD Constable Physical Test 2022 Exam Date, Admit Card)

1 लेख विवरण  
2 आयोग का नाम एसएससी ( कर्मचारी चयन आयोग )
3 परीक्षा का नाम एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021
4 पोस्ट नाम जनरल ड्यूटी कांस्टेबल
5 वर्ष 2021
6 एसएससी जीडी परीक्षा तिथि 2021 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021
7 एसएससी जीडी उत्तर कुंजी रिलीज की तारीख दिसंबर 2021
8 एसएससी जीडी कट ऑफ लिस्ट रिलीज की तारीख  जनवरी 2022
9 एसएससी जीडी रिजल्ट की तारीख 25 मार्च 2022
10 एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट तिथि  जल्द ही अपडेट करेंगे 
11 चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और फिर अंतिम मेरिट सूची
12 विभाग सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) 
13 आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in