Loan Rate Hike: अब महंगे कर्ज की मार! RBI ने दिया तगड़ा झटका, कड़क महंगाई के बीच अब EMI भी बढ़ेगी….

Loan Rate Hike: Now hit by expensive loans! RBI gave a big blow, now EMI will also increase in the midst of severe inflation. Loan Rate Hike: अब महंगे कर्ज की मार! RBI ने दिया तगड़ा झटका, कड़क महंगाई के बीच अब EMI भी बढ़ेगी.

Loan Rate Hike: अब महंगे कर्ज की मार! RBI ने दिया तगड़ा झटका, कड़क महंगाई के बीच अब EMI भी बढ़ेगी….
Loan Rate Hike: अब महंगे कर्ज की मार! RBI ने दिया तगड़ा झटका, कड़क महंगाई के बीच अब EMI भी बढ़ेगी….

Loan Rate Hike :

 

सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसमें 4.40 फीसदी और कैश रिजर्व रेश्यो में 0.5 फीसदी से बढ़ा कर इसे 4.50 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अन्य बैंक भी हरकत में आ गए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक ने अपने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.(Loan Rate Hike)

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड लोन की दरों (BRLLR) को 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब रिटेल लोन के लिए बैंक का BRLLR 6.90 फीसदी होगा. बैंक ने बताया कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 5 मई, 2022 से लागू हो गई हैं.

ICICI बैंक और IDBI बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के लिए कुछ बैंकों ने तत्काल प्रभाव से अपनी ब्याज दरों को महंगा कर दिया है, जबकि कुछ और बैंक जल्द ही अपनी ब्याज दरों को बढ़ा सकते हैं. (Loan Rate Hike)

केंद्रीय बैंक के MPC की आपात बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा महंगाई की बढ़ती दरें चिंताजनक है और युद्ध ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी कमजोर पड़ रही है. (Loan Rate Hike)