Rishabh Pant Car Accident Video: हवाई जहाज सी स्पीड, टकराते ही हवा में उड़ गई ऋषभ पंत की कार, धू-धू कर जलती कार, भयानक हादसे के बाद खुद शीशा तोड़कर निकले पंत, देखें वीडियो......

Rishabh Pant Car Accident Video, Rishabh Pant came out by breaking the window of the car after that the car was burnt to ashes डेस्क. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ. दुर्घटना में उनकी कार में आग लग गई. क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई हैं. रास्ते में उन्हें नींद आने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. ऋषभ पंत कार की विंडो का कांच तोड़कर बाहर निकले. ऋषभ पंत ने विंडो का कांच तोड़ा और खुद को बाहर निकाला.

Rishabh Pant Car Accident Video: हवाई जहाज सी स्पीड, टकराते ही हवा में उड़ गई ऋषभ पंत की कार, धू-धू कर जलती कार, भयानक हादसे के बाद खुद शीशा तोड़कर निकले पंत, देखें वीडियो......
Rishabh Pant Car Accident Video: हवाई जहाज सी स्पीड, टकराते ही हवा में उड़ गई ऋषभ पंत की कार, धू-धू कर जलती कार, भयानक हादसे के बाद खुद शीशा तोड़कर निकले पंत, देखें वीडियो......

Rishabh Pant Car Accident Video, Rishabh Pant came out by breaking the window of the car after that the car was burnt to ashes

 

डेस्क. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ. दुर्घटना में उनकी कार में आग लग गई. क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई हैं. रास्ते में उन्हें नींद आने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. ऋषभ पंत कार की विंडो का कांच तोड़कर बाहर निकले. ऋषभ पंत ने विंडो का कांच तोड़ा और खुद को बाहर निकाला.

हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार बहुत अधिक स्पीड में थी. डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार हवा में उड़ गई. एक पोल से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलटी. डिवाइडर से टक्कर वाली जगह से कार करीब 100-150 मीटर दूर जाकर गिरी. हादसे के बाद कार में आग भी लग गई. गनीमत रही कि पंत समय रहते कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे.

ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ. ऋषभ पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं.