हाईप्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: पॉश कॉलोनी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 5000 में मिलती थी थाईलैंड की लड़कियां, 13 आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए.....
दिल्ली पुलिस ने ऋषभ विहार स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. रेड के दौरान 7 थाई महिलाएं और 5 भारतीय महिलाएं मिलीं. एक आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिली थी.
Police busted a sex racket operating from a spa centre, 7 Thai women & 5 Indian females found during raid
Delhi: दिल्ली पुलिस ने ऋषभ विहार स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. रेड के दौरान 7 थाई महिलाएं और 5 भारतीय महिलाएं मिलीं. एक आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिली थी.
जांच की जा रही है कि यह विदेशी महिलाएं भारत किस वीजा से लाई गई हैं. रैकेट चलाने वाले किन-किन लोगों के संपर्क में हैं. महिलाओं से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. दिल्ली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा था. नकली ग्राहक को 5000 रुपये की राशि दी गई. फर्जी ग्राहक को एक नंबर पर मिस कॉल देने का निर्देश भी दिया गया.
इसके बाद नकली ग्राहक मसाज सेंटर में दाखिल हुआ जहां रिसेप्शन पर उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई जिसने उससे एक थाई लड़की के लिए 2000 रुपये देने को कहा. उस रकम को लेने के बाद राजकुमार ने नकली ग्राहक को एक थाई लड़की के साथ एक कमरे के अंदर जाने के लिए कहा.
इसके बाद थाई लड़की ने अतिरिक्त सेवा के लिए और 3000 मांगे, उसे नकली ग्राहक द्वारा रकम दी गई और फिर उसने संकेत के रूप में उसे दिए गए नंबर पर एक मिस कॉल दी. मिस कॉल मिलने पर तुरंत छापा मारा गया और उक्त थाई लड़की को दी गई रकम भी उसके कब्जे से बरामद कर ली गई.
