7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA और DR पर मोदी सरकार लेने जा रही ये फैसला, जानिए lattest Update….
केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने पर है। इस महीने के अंत तक यह पता चल जाएगा कि उनके महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। केंद्रीय कैबिनेट के पास DA/DR की फाइल पहुंच चुकी है। 7th Pay Commission: Government is going to take this decision on DA and DR of employees, know latest update




7th Pay Commission Good news Modi government is going to take this decision on DA and he DR
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते का रास्ता साफ हो गया है. इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ गया है. अब केंद्रीय कैबिनेट में महंगाई भत्ते के प्रपोजल की फाइल आगे बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष डीए और डीआर बढ़ोतरी की फाइल पहुंच चुकी है.(7th Pay Commission Good news Modi government i)
अब इसे मंजूरी दी जाएगी. सूत्र दावा कर चुके हैं कि सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी और कर्मचारियों के बढ़े DA का ऐलान किया जाएगा. बता दें, इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. फिलहाल महंगाई भत्ता 34 फीसदी की दर से दिया जा रहा है. बढ़ने के बाद ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा.(Modi government is going to take this decision on DA and he DR)
साल में दूसरी बार बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता-
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते का ऐलान करती है. दो छमाही के हिसाब से इसे लागू किया जाता है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई से लागू होता है. जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया गया था. इसे 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था.(7th Pay Commission)
महंगाई के स्तर को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को गुजारा भत्ते के रूप में इसे दिया जाता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर इसे बढ़ाया जाता है. पहली छमाही के आंकड़ों के आधार पर जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ता है. वहीं, जुलाई से दिसंबर के बीच के आंकड़ों पर जनवरी में DA बढ़ाने का ऐलान होता है.(7th Pay Commission)
महंगाई के स्तर को देखते हुए बढ़ता है महंगाई भत्ता-
देश में फिलहाल महंगाई का स्तर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान से काफी ऊपर है. हालांकि, अब यह कंट्रोल में है. लेकिन, इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े में लगातार इजाफा हुआ है. इससे अंदाजा लगाया गया है कि जुलाई से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के डेटा से भी साफ हुआ है कि DA/DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.(7th Pay Commission)
52 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनरों को मिलेगा फायदा-
जुलाई 2022 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का फायदा केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. कर्मचारियों के पे-लेवल बैंड में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. इस पर 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है. अगर DA में 4 फीसदी की वृद्धि होती है तो यह 38 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इससे उस कर्मचारी की जेब में 720 रुपए प्रति महीना बढ़ जाएगा. वहीं, जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25 हजार रुपए है, तो उनकी सैलरी में हर महीने 1000 रुपए का फायदा होगा. (7th Pay Commission)
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. मौजूदा महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840- 6120 = 720 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346= 2276 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए