CM और राज्यपाल को कोरोना : उद्धव सरकार पर सियासी संकट के साथ-साथ अब स्वास्थ्य का संकट भी शुरू …मुख्यमंत्री और राज्यपाल हुए कोरोना पॉजेटिव...मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दे सकते हैं इस्तीफा…जाने लेटेस्ट अप्डेट….
महाराष्ट्र में सियासी संकट के साथ-साथ अब स्वास्थ्य का संकट भी शुरू हो गया है। Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive Corona to CM and Governor: Along with the political crisis on the Uddhav government, now the health crisis has also started




Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive
नया भारत डेस्क : 22 जून 2022। महाराष्ट्र में सियासी संकट के साथ-साथ अब स्वास्थ्य का संकट भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में राज्यपाल के बाद अब मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं आयी है। लेकिन, महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच कांग्रेस के आब्जर्बर बनकर गये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये जानकारी दी है।
कमलनाथ ने बताया है कि उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था, लेकिन वो कोरोना पाजेटिव हो गये हैं, जिसकी वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पायेगी। इससे पहले महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच सीएम उद्धव ठाकरे से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.(Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive )
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी गठबंधन की सरकार का गिरना तय कहा जा रहा है। खबर ये है कि आज शाम तक मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा भेज सकते हैं, हालांकि इसकी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। शिवसेना के कद्दावर नेता व मंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी बगावत कर दी है। वो कल सूरत में थे और अब गुवाहाटी में अपने समर्थित विधायकों के साथ मौजूद हैं। एकनाथ का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं….ऐसे में शिवसेना सरकार अल्पमत में आती दिख रही है।
इससे पहले शिवसेना संजय राउत ने ट्वीट कर विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं। इससे माना जा रहा कि शिवसेना बहुमत का जादुई आंकड़ा जुटा पाने में नाकाम हो गई है। शिवसेना के करीब 35 विधायकों ने बगावत कर दिया है। (Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive )
शिवसेना से बगावत करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। मंगलवार की सुबह सूरत के ला मेरिडियन होटल पहुंचने वाले एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी पहुंच गए हैं, जहां भाजपा के एक विधायक ने उनका वेलकम किया। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि राज्य के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और अस्पताल में एडमिट हैं। मीडिया से गुवाहाटी में बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने इसके संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है और जल्दी ही कुछ और हमारे साथ आ सकते हैं।(Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive )
सियासी घटनाक्रम विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव के तुरंत बाद ही शुरू हुआ। पर शिवसेना को जब तक इसकी भनक मिलती, शिंदे गुजरात पहुंच चुके थे। शिंदे का मोबाइल फोन सोमवार दोपहर बाद से ही नॉट रीचेबल हो गया। देर रात वह समर्थक विधायकों के साथ सूरत के पांच सितारा होटल पहुंचे। वहां पहुंचते ही विधायकों का भी शिवसेना से संपर्क टूट गया। होटल में शिंदे के साथ शिवसेना के 15, एनसीपी का एक और निर्दलीय 14 विधायक हैं। तीन मंत्री भी हैं। बागी विधायक गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है, सभी विधायक बुधवार सुबह तक गुवाहाटी भेजे जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है, गृह मंत्री अमित शाह पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक भी की।(Maharashtra political critics live update Maharashtra chife ministries and governer today corona positive )