7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News.... कर्मचारियों की सैलरी में होगी ये बड़ी बढ़ोतरी....
7th Pay Commission Latest News, Government Employees, Increase In Allowances, Salary Hike नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को एक साथ चार भत्ते में बढ़ोतरी (Increase In Four Allowances) का फायदा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) भी बढ़ जाएंगे. इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) भी खुद-ब-खुद बढ़ जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 3 फीसदी तक हो सकती है. (7th Pay Commission Latest News, Central Government Employees, Increase In Four Allowances, Travel Allowance, City Allowance, Provident Fund, Gratuity, HRA, Salary Hike)




7th Pay Commission Latest News, Government Employees, Increase In Allowances, Salary Hike
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को एक साथ चार भत्ते में बढ़ोतरी (Increase In Four Allowances) का फायदा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) भी बढ़ जाएंगे. इसके साथ ही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) भी खुद-ब-खुद बढ़ जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 3 फीसदी तक हो सकती है. (7th Pay Commission Latest News, Central Government Employees, Increase In Four Allowances, Travel Allowance, City Allowance, Provident Fund, Gratuity, HRA, Salary Hike)
केंद्रीय कर्मचारियों का मासिक पीएफ और ग्रेच्युटी (PF and Gratuity) की गणना बेसिक सैलरी और डीए (Basic Salary and DA) से होती है. ऐसे में डीए के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी भी बढ़ना तय है. इतना ही नहीं डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. डीए (DA) 31 से 34 फीसदी होने के बाद बाद केंद्रीय कर्मचारियों के कई भत्ते में जल्द में जल्द इजाफे की संभावना है. (7th Pay Commission Latest News, Central Government Employees, Increase In Four Allowances, Travel Allowance, City Allowance, Provident Fund, Gratuity, HRA, Salary Hike)
केंद्र सरकार ने 30 मार्च 2022 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 3 फीसदी का इजाफा किया. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 9 महीने में बढ़कर दोगुना हो गया. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 34 फीसदी के हिसाब से डीए और डीआर मिल रहा है. केंद्र सरकार के इस ऐलान से 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा हुआ है. हालांकि इससे सरकार पर सालाना 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ गया है. (7th Pay Commission Latest News, Central Government Employees, Increase In Four Allowances, Travel Allowance, City Allowance, Provident Fund, Gratuity, HRA, Salary Hike)