CG-2 युवकों की दर्दनाक मौत BIG NEWS: भीषण सड़क हादसा.... तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 2 MR की मौत...बाइक के उड़े परखच्चे..ट्रक चालक फरार…
Traumatic death of CG-2 youths A horrific road accident अम्बिकापुर-भटगांव मार्ग पर सोनगरा जंगल के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो एमआर की मौके पर ही मौत हो गई।




Traumatic death of CG-2 youths A horrific road accident
Ambikapur News :अम्बिकापुर-भटगांव मार्ग पर सोनगरा जंगल के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो एमआर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एमआर अम्बिकापुर नगर के समीप करजी ग्राम के निवासी थे।
पुलिस के मुताबिक ग्राम करजी निवासी कमल कुशवाहा जो कि अलेशिया फार्मा में और योगेश राजवाड़े अलवाकोर कंपनी में था। दोनों एमआर बाइक से अंबिकापुर से भटगांव जा रहे थे। उसी दौरान सोनगरा जंगल के पास भटगांव की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद मौके से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उक्त दोनों एमआर की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर पर परिजन व काफी संख्या में एमआर एसोसिएट के लोग हॉस्पिटल पहुंचे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।( Traumatic death of CG-2 youths A horrific road accident)