छात्राओं की भिड़ंत का VIDEO: बीच सड़क पर भिड़ीं नामी स्कूल की लड़कियां.... एक-दूसरे को पटक कर मारा.... खींचे बाल और जमकर चले लात-घूंसे.... देखें वीडियो.....

school girls have brawl on road, Video emerges of school girls fighting in street Bengaluru: सोशल मीडिया पर छात्राओं की भिड़ंत का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूली यूनिफॉर्म में लड़ती हुई छात्राओं का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक नामी स्कूल की छात्राएं बीच सड़क पर भिड़ गईं। इस लड़ाई के दौरान लड़कियों के बीच जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले। बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के बीच यह मारपीट हुई है।

छात्राओं की भिड़ंत का VIDEO: बीच सड़क पर भिड़ीं नामी स्कूल की लड़कियां.... एक-दूसरे को पटक कर मारा.... खींचे बाल और जमकर चले लात-घूंसे.... देखें वीडियो.....
छात्राओं की भिड़ंत का VIDEO: बीच सड़क पर भिड़ीं नामी स्कूल की लड़कियां.... एक-दूसरे को पटक कर मारा.... खींचे बाल और जमकर चले लात-घूंसे.... देखें वीडियो.....

school girls have brawl on road, Video emerges of school girls fighting in street

 

Bengaluru: सोशल मीडिया पर छात्राओं की भिड़ंत का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूली यूनिफॉर्म में लड़ती हुई छात्राओं का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक नामी स्कूल की छात्राएं बीच सड़क पर भिड़ गईं। इस लड़ाई के दौरान लड़कियों के बीच जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले। बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के बीच यह मारपीट हुई है। (Video emerges of school girls fighting in Bengaluru street)

 

छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते लड़कियों के दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गए। इस दौरान स्कूली यूनिफॉर्म में छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते और हिंसक रूप से मारपीट करती नजर आईं। वायरल वीडियो में लड़कियों को एक दूसरे को थप्पड़ मारते और एक दूसरे के बाल खींचते हुए देखा जा सकता है। एक लड़की को डंडा निकालते हुए देखा जा सकता है। (Two groups of schoolgirls in Bengaluru were caught on video fighting)

 

यही नहीं, इस लड़ाई में शामिल एक लड़की को जमीन पर पटक-पटकर कर मारा-पीटा गया। मौके पर कुछ लड़के भी मौजूद थे। छात्राओं के गुटों के बीच लड़ाई काफी देर तक जारी रही। उनके बीच मची चीख-पुकार भी वीडियो में सुनी जा सकती है। कुछ छात्रों और राहगीरों ने भी मारपीट पर उतारू लड़कियों को अलग-अलग करने की कोशिश की। लेकिन फिर भी वे नहीं मानीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धक्का मुक्की के चलते एक लड़की को कुछ चोट लग जाती है। (Two gangs of girls allegedly from Bishop Cotton Girls School were seen physically fighting)