Breakup Bill : लड़की ने तोड़ा रिश्ता तो लड़के ने थमा दिया 7 लाख का बिल…पानी से लेकर चिप्स स्नैक्स तक का दिलचस्प हिसाब-किताब देखकर लड़की की हो गयी सिट्टी पिट्टी हुई गुल…पढ़िए प्यार का ये लेखा-जोखा…
Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs…seeing the interesting accounts ranging from water to chips and snacks, the girl became sitti pitti hui gul… read this account of love प्रेमी जोड़े अक्सर अपनी हरकतों के चलते चर्चा में आ ही जाते हैं। लेकिन अब ब्रेकअप का जो एक मजेदार किस्सा सामने आया है। Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs




Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs…seeing the interesting accounts ranging from water to chips and snacks, the girl became sitti pitti hui gul… read this account of love
प्रेमी जोड़े अक्सर अपनी हरकतों के चलते चर्चा में आ ही जाते हैं। लेकिन अब ब्रेकअप का जो एक मजेदार किस्सा सामने आया है। एक शख्स की प्रेमिका ने जैसे ही उससे रिश्ता तोड़ा तो उसने ब्रेकअप बिल बना लिया और उस पर खर्च किए गए पैसे वापस मांगे। बिल देखकर लड़की की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई।(Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs)
मानना पड़ेगा लड़के की याददाश्त को…
ये मामला सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन उस शख्स ने सच में ऐसा किया है। उनके खर्च का ब्रेकअप बिल इन दिनों चीन के सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस बिल में पानी की बोतल से लेकर चिप्स और अन्य स्नैक्स तक का हिसाब-किताब लिखा हुआ है, जो भी हो, लेकिन लड़के की याददाश्त को मानना पड़ेगा।
ये मामला सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन उस शख्स ने सच में ऐसा किया है. उनके खर्च का ब्रेकअप बिल इन दिनों चीन के सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस बिल में पानी की बोतल से लेकर चिप्स और अन्य स्नैक्स तक का हिसाब-किताब लिखा हुआ है, जो भी हो, लेकिन लड़के की याददाश्त को मानना पड़ेगा.(Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs)
चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शंघाई का है. लड़का यहीं का है और वह एक साल से एक लड़की को डेट कर रहा था. जब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया तो लड़के ने मजेदार कदम उठाया. उन्होंने डेटिंग के दौरान खर्च किए गए प्रत्येक पाई का कुल 3 पृष्ठों का कम्प्यूटरीकृत बिल बनाया.(Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs)
यह बिल रिश्ते के दौरान हर दिन खर्च किए गए पैसों का लेखा-जोखा था. लड़के की ये डिटेल ब्रेकअप लिस्ट चीन के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुछ लोग उनकी हरकतों को सही नहीं मान रहे हैं तो कई लोगों ने उनकी याददाश्त की काफी तारीफ की है.
बता दें कि लड़की की मां के बीमार होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने की लागत और उसकी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार सहायता की लागत का भी सूची में उल्लेख किया गया है. यह पूरी रकम 60,147,025 युआन यानी भारतीय मुद्रा में करीब 7 लाख रुपये है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की ने उसे ये पैसे दिए या नहीं, लेकिन उसकी कहानी काफी मशहूर हुई है(Breakup Bill: The girl broke the relationship and the boys gave her a bill of 7 lakhs)