अजब-गजब लव: 47 साल के BJP नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से हुआ प्यार... दोनों फरार... रिपोर्ट दर्ज... भाजपा ने किया पार्टी से बाहर....
Ajab-gajab Love, 47 year old BJP leader fell in love with 26 year old daughter of SP leader, Hardoi, Uttar Pradesh News




Ajab-gajab Love, 47 year old BJP leader fell in love with 26 year old daughter of SP leader
Hardoi, Uttar Pradesh News: भाजपा नेता पर समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है. मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली इलाके का है. 47 साल के भाजपा नेता को समाजवादी पार्टी के नेता की 26 साल की बेटी से प्यार को गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नगर महामंत्री आशीष शुक्ला को पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता और दल की रीति नीति से विपरीत आचरण के चलते पार्टी के दायित्व से मुक्त किया गया है.
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई. सपा नेता का आरोप है कि भाजपा नेता ने बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं. सपा नेता की बेटी की शादी तय हो चुकी है. इसी के चलते दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. आशीष शुक्ला का करीब 21 साल का बेटा है और सात साल की बेटी है. सपा नेता बेटी और भाजपा नेता का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. सपा नेता की बेटी की शादी तय हो चुकी है. बेटी की तैयारी चल रही थी.
इसी बीच दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. आरोप है कि वह अपने पड़ोस में ही रहने वाले सपा नेता की 26 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए. सपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है.