हाईप्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: पुलिस ने दो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा... मिली 15 लड़कियां... मैनेजर गिरफ्तार.....

High profile sex racket busted, Police raided two hotels and spa centers, Found 15 girls, Manager arrested, Surat, Gujarat

हाईप्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: पुलिस ने दो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा... मिली 15 लड़कियां... मैनेजर गिरफ्तार.....
हाईप्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: पुलिस ने दो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा... मिली 15 लड़कियां... मैनेजर गिरफ्तार.....

High profile sex racket busted, Police raided two hotels and spa centers, Found 15 girls, Manager arrested

Surat, Gujarat: गुजरात के सूरत में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. यह मैनेजर ग्राहकों से 500 रुपए लेता था. 300 रुपए दलालों को देता था. 13 लड़कियों को छुड़ाया गया. दो होटलों से देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध धंधों की कमर तोड़ने में सूरत पुलिस की एक टीम लगी हुई है. हाईप्रोफाइल लड़कियों को सप्लाई करने की जानकारी मिली थी.

एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वेसु कैनाल रोड पर महालक्ष्मी ड्रीम में किआ स्पा पर छापा मारा. यहां 13 लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. मैनेजर अनुराग कृष्णकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया. भीमराड कैनाल रोड स्थित अटलांटा शॉपिंग सेंटर स्थित होटल गोल्ड में ठहरे एक व्यक्ति को होटल प्रबंधन ने ही लड़कियों की सप्लाई की थी. इसी सूचना के बीच आलथन पुलिस ने कार्रवाई की. यहां भी पुलिस ने एक युवक को रहने के लिए भेज दिया. 

होटल ने कमरे के 1500 रुपये और बच्ची को उपलब्ध कराने के 1500 रुपये लिए. युवती के पहुंचते ही पुलिस ने छापेमारी कर कर्मचारी धर्मराज कैलास मो. भोजपुर के कमलेश महेश सिंह इस होटल को चलाते हैं. उसे वांछित घोषित किया गया था. महिला यूनिट द्वारा सूचना के आधार पर भीमराड कैनाल रोड स्थित मैसिमो कॉम्प्लेक्स स्थित होटल अनंत के एक कमरे में एक डमी ग्राहक भेजा गया. डमी ग्राहक राजू नाम के एक ब्रोकर से संपर्क किया. 

दिल्ली की लड़की को साढ़े छह हजार का ऑफर दिया गया. होटल अनंत के एक कमरे में जाने को कहा गया. पुलिस ने जाल बिछाया और होटल की तलाशी शुरू की तो कोलकाता की एक लड़की दिल्ली के अलावा दूसरे कमरे में मिली. पुलिस ने ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया और दलाल राजू को वांछित घोषित कर दिया.